Edited By Parveen Kumar,Updated: 21 Dec, 2025 09:34 PM

भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर पहली बार पिता बन गए हैं। रविवार, 21 दिसंबर को शार्दुल और उनकी पत्नी मिताली पारुलकर ने एक बेटे का स्वागत किया। इस खास पल की जानकारी खुद शार्दुल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की, जिसके बाद उन्हें बधाइयों का...
नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर पहली बार पिता बन गए हैं। रविवार, 21 दिसंबर को शार्दुल और उनकी पत्नी मिताली पारुलकर ने एक बेटे का स्वागत किया। इस खास पल की जानकारी खुद शार्दुल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ साझा की, जिसके बाद उन्हें बधाइयों का तांता लग गया।
शार्दुल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “माता-पिता के हृदय में छिपा हुआ, मौन, विश्वास और अनंत प्रेम से सुरक्षित। हमारा रहस्य आखिरकार सबके सामने आ ही गया। स्वागत है बेटा, वह सपना जिसे हमने 9 महीनों तक चुपचाप संजोए रखा।” उनके इस पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया।
सेलेब्स और फैंस ने दी ढेरों बधाइयां
इस खुशखबरी पर क्रिकेट जगत और सेलेब्रिटी दोस्तों ने भी प्रतिक्रिया दी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी सागारिका घटगे और रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण ने कमेंट कर इस कपल को बधाई दी। देखते ही देखते कमेंट सेक्शन शुभकामनाओं से भर गया।
स्कूल फ्रेंडशिप से शादी तक का सफर
शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। दोनों स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं और लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया। नवंबर 2021 में दोनों की सगाई हुई थी, जिसमें रोहित शर्मा और केएल राहुल समेत कई नामी क्रिकेटर शामिल हुए थे।
फरवरी 2023 में बंधे थे शादी के बंधन में
शार्दुल और मिताली ने 27 फरवरी 2023 को शादी की थी। शार्दुल की पत्नी मिताली पारुलकर पढ़ाई में ग्रेजुएट हैं और एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं। उनका एक बेकरी ब्रांड है, जिसकी ब्रांड वैल्यू करोड़ों में बताई जाती है।