प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी की हत्या, ससुराल वालों ने बताया आत्महत्या, पति गिरफ्तार

Edited By pooja verma,Updated: 30 Apr, 2019 08:54 PM

wife murdered due to love affair in laws told suicide husband arrested

गांव गुड़ा के लखविंद्र उर्फ लक्की (33) ने प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी सुषमा उर्फ सुमन (30) की हत्या कर दी।

नयागांव (मुनीष): गांव गुड़ा के लखविंद्र उर्फ लक्की (33) ने प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी सुषमा उर्फ सुमन (30) की हत्या कर दी। मृतका के भाई विजय की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। 

 

वहीं जिस महिला से लक्की के प्रेम संबंध हैं, उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार देर शाम खरड़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मुल्लांपुर थाने के एस.एच.ओ. राजेश हस्तीर ने बताया कि मामले की जांच जारी है। 

 

दोपहर को मां को बताया, पति व उसका परिवार कर रहे गाली-गलौच व मारपीट
विजय ने पुलिस को बताया कि छोटी बहन सुषमा की शादी लगभग 6 साल पहले गांव गुड़ा के लखविंद्र सिंह उर्फ लक्की के साथ हुई थी। दोनों का 5 साल का बेटा अमृत सिंह है। 

 

29 अप्रैल की दोपहर 12 बजे मां को सुषमा का फोन आया था। उसने कहा कि पति लखविंद्र और उसका परिवार उसे बहुत दुखी कर रहे हैं। उसके साथ मारपीट और गाली-गलौच कर रहे हैं। 

 

अगले दिन घर गए तो आंगन में रखा था शव
मां ने सुषमा से कहा था कि हौसला रख घर में छोटी-मोटी बात पर झगड़ा होता रहता है। इसके बाद रात लगभग साढ़े 8 बजे पता चला कि सुषमा की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही परिवारिक सदस्य और गांव के कुछ लोग रात लगभग 10 बजे बहन के ससुराल गांव गुड़ा गए। 

 

वहां पर बहन का शव आंगन में रखा हुआ था। जब हमने कपड़ा उठा कर देखा तो गर्दन की दाईं तरफ कान के नीचे लगभग ढ़ाई इंच का निशान था। जब हमने ससुराल वालों से पूछा तो उन्होंने कहा कि शाम को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

 

जिस लड़की से संबंध थे, उसके फोटो दिखा परेशान करता था
विजय ने अपने जीजा लखविंद्र पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है, क्योंकि बार-बार हमसे पैसे मंगवाता था और उसके लिए मारपीट भी करता था। लखविंद्र की हर मांग को पूरा करते रहे, क्योंकि वह कोई काम नहीं करता था। 

 

विजय का कहना है कि बहन सुषमा ने मां को बताया था कि लखविंद्र के किसी लड़की से संबंध हैं और वह उसकी फोटो दिखाकर परेशान करता है। इन्हीं कारणों के चलते उसकी बहन की हत्या हुई है। 

 

हंसमुख और मिलनसार थी सुषमा
मृतका के चाचा सतपाल उर्फ  पपला कैम्बालिया, रामकर्ण हरमेश व  अन्य ने बताया कि कैबवाला की रहने वाली सुषमा जिसकी शादी गांव गुड़ा के लखविंद्र उर्फ लक्की के साथ हुई थी। उसे बार-बार परेशान किया जाता था। 

 

पहले भी परिवार के सदस्य उन लोगों को समझाकर आते थे और एक-दो माह तक सब ठीक रहता था। उसके बाद फिर से उसे परेशान किया जाता था। उन्होंने कहा कि सुषमा हंसमुख और मिलनसार लड़की थी और वह आत्महत्या नहीं कर सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!