ग्लोबल स्तर पर भारत 60वां इनोवेटिव देश, चीन 22वें स्थान पर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Jun, 2017 12:05 PM

india is ranked 60th in the innovative country  china at 22nd place

ग्लोबल इनोवेटिव इंडैक्स (जी.आई.आई) 2017 में भारत छह पायदान चढ़कर 60वें स्थान पर रहा है। भारत 130 देशों की इस सूची में मध्य व दक्षिण एशिया

नई दिल्ली: ग्लोबल इनोवेटिव इंडैक्स (जी.आई.आई) 2017 में भारत छह पायदान चढ़कर 60वें स्थान पर रहा है। भारत 130 देशों की इस सूची में मध्य व दक्षिण एशिया में शीर्ष रैंक वाली अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। यह सूची कार्नेल यूनिवॢसटी, इनसीड व विश्व बौद्धिक संपदा संगठन ने संयुक्त रूप से तैयार की है। इसके अनुसार एशिया में भारत उदीयमान नवोन्मेषण केन्द्र के रूप में उभरा है भले ही कुल रैंकिंग में चीन उससे कहीं ऊपर 22वें स्थान पर हो। इस सूची में सबसे इनोवेटिव देशों के रूप में स्विट्जरलैंड, स्वीडन, नीदरलैंड, अमेरिका व ब्रिटेन शीर्ष पर बने हुए हैं। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारत ने अपनी नवोन्मेष रैंकिंग सुधारकर 66वें पायदान पर आया है जो 2015 में 81वें स्थान पर था।

भारत के रैंकिंग में इस सुधार से पहले लगातार पांच साल इसमें गिरावट आई थी। बयान में कहा गया है कि नवोन्मेष व रचनात्मकता के क्षेत्र में भारत की संभावनाओं को देखते हुए एक कार्यबल गठित किया गया है। रैंकिंग संबंधी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के उभार ने इसके कई पड़ोसी देशों को भी फायदा हुआ है। रैंकिंग में भारत के पड़ोसी श्रीलंका 90वें, नेपाल 109वें, पाकिस्तान 113वें व बंगलादेश 114 वें स्थान पर है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!