शरद पूर्णिमा से पहले पड़ने वाला ये शनिवार है बेहद खास, महाबली करेंगे दुश्मनों का नाश

Edited By Jyoti,Updated: 11 Oct, 2019 05:47 PM

12 october saturday special upay in hindi

इस सप्ताह के आखिरी दिन यानि 13 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार ये दिन बहुत ही खास होता है। कहा जाता है पूर्णिमा की इस रात को चंद्रमा केवल अपनी चांदनी के साथ-साथ अमृत की भी वृषा करता है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
इस सप्ताह के आखिरी दिन यानि 13 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का त्यौहार मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार ये दिन बहुत ही खास होता है। कहा जाता है पूर्णिमा की इस रात को चंद्रमा केवल अपनी चांदनी के साथ-साथ अमृत की भी वृषा करता है। इसके अलावा प्रचलित मान्यताओं के अनुसार श्रीकृष्ण जी ने इसी रात को अपनी गोपियों संग महारास रचाया था। यही कारण है कि शरद पूर्णिमा की दिन व रात हिंदू धर्म में बहुत अहम माने जाते हैं। मगर इस बार इसके ठीक एक दिन पहले भी ऐसे कुछ खास संयोग बन रहे हैं जिस कारण शरद पूर्णिमा से पहले पड़ रहे शनिवार की भी महत्वता अपने आप में बढ़ रही है। जी हां, कुछ ज्योतिष विद्वानों का मानना है कि कि 12 अक्टूबर को यानि शनिवार को महाबली हनुमान जी की खास पूजा आदि करने से सभी दुश्मनों से छुटकारा मिल सकता है। तो अगर आप भी अपनी सभी प्रॉब्लम्स से पीछा छुड़वाना चाहते हैं तो इस शनिवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कुछ सरल उपाय ज़रूर करें।
PunjabKesari, Dharam, 12 October, Saturday Special, Hanuman Chalisa, Mantra Bhajan Arti, Vedic Mantra In Hindi, Mantra Ucharan In Hindi, Slokas and Mantras, Vedic Slokas, Bhagwan ki Aarti, आरती भजन इन हिंदी
माना जाता है श्री हनुमान चालीसा की कुछ विशेष चौपाईयों का एक मंत्र की तरह जप किया जा सकता है। अगर इनका जप पूरे श्रद्धा-भाव से किया जाए तो हनुमान जी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के साथ-साथ खुद आकर अपने भक्त की रक्षा करते हैं। यहां जानें सभी तरह के भय से मुक्ति के लिए किस चौपाई का शनिवार को 108 बार जप करना चाहिए।

।।भूत-पिशाच निकट नहीं आवे।।
।।महावीर जब नाम सुनावे।।

गंभीर बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए इस चौपाई का जाप करें।

।।नासै रोग हरै सब पीरा।।
।।जपत निरंतर हनुमत बीरा।।

PunjabKesari, Dharam, 12 October, Saturday Special, Hanuman Chalisa, Mantra Bhajan Arti, Vedic Mantra In Hindi, Mantra Ucharan In Hindi, Slokas and Mantras, Vedic Slokas, Bhagwan ki Aarti, आरती भजन इन हिंदी
धन प्राप्ति में आने वाली सभी बाधाओं के समाधान हेतु इस चौपाई का जप करें।  

।।अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता।।
।।अस बर दीन जानकी माता।।

बता दें सभी चौपाईयां का जप 108 की संख्या में सुबह एवं शाम करें। कहा जाता है इसके जाप से पवन पुत्र राम भक्त संकटमोचन श्री हनुमान जी अपनी शरण में आए हुए शरणागत भक्त की सभी मनोकामना पूरी कर देते हैं।

PunjabKesari, Dharam, 12 October, Saturday Special, Hanuman Chalisa, Mantra Bhajan Arti, Vedic Mantra In Hindi, Mantra Ucharan In Hindi, Slokas and Mantras, Vedic Slokas, Bhagwan ki Aarti, आरती भजन इन हिंदी
 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!