राशिफल: शनि और चंद्र से बन रहा विषयोग किस राशि के उड़ा देगा होश

Edited By ,Updated: 26 Jul, 2015 02:14 PM

article

दैनिक शुभाशुभ: 27.07.15 सोमवार, चंद्र वृश्चिक राशि व अनुराधा नक्षत्र, भाग्यांक 6, शुभरंग गुलाबी, शुभदिशा दक्षिणपूर्व, राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 तक.....

दैनिक शुभाशुभ: 27.07.15 सोमवार, चंद्र वृश्चिक राशि व अनुराधा नक्षत्र, भाग्यांक 6, शुभरंग गुलाबी, शुभदिशा दक्षिणपूर्व, राहुकाल प्रातः 7:30 से 9:00 तक ।

नोट: शनि व चंद्र की वृश्चिक राशि व अनुराधा नक्षत्र में युति से बन रहा विषयोग कर्क, वृश्चिक, कुम्भ व मीन राशि के लिए समस्याएं लाएगा ।

विशेष उपाय: सभी 12 राशियों के जातक दैनिक समस्यों से मुक्ति पाने के लिए काले शिवलिंग पर सफेद फूल चढ़ाएं ।

मेष: मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे । पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा । प्रवास व सुरुचिपूर्ण भोजन के योग है । आवेश पर अंकुश रखें । विदेशी व्यापार से लाभ होगा ।
शुभाशुभ: शुभअंक 6, शुभरंग गुलाबी, शुभदिशा दक्षिण-पूर्व, शुभसमय शाम 04:30 से सायं 6:00 तक ।

वृष: कार्यक्षेत्र में व्यवस्थित रहेंगे । योजना अनुसार कार्य करेंगे । लंबित कार्य सफलतापूर्वक पूरे होंगे । सहकर्मियों का सहयोग करेंगे । रिश्तेदारों से शुभ संदेश मिलेंगे ।
शुभाशुभ: शुभअंक 3, शुभरंग पीला, शुभदिशा उत्तर-पूर्व, शुभसमय सुबह 9:00 से सुबह 10:30 तक ।

मिथुन: परिजनो हेतु चिंतित रहेंगे । पेट में अजीर्णता रहेगी । खर्चे अधिक रहेंगे । स्टूडेंट्स हेतु समय शुभ है । विवाद टालने का प्रयास करें । अपमान के योग है ।
शुभाशुभ: शुभअंक 2, शुभरंग सफेद, शुभदिशा उत्तर-पश्चिम, शुभसमय सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 तक ।

कर्क: शारीरिक स्फूर्ति में कमी रहेगी । छाती में पीड़ा होगी । परिजनों संग उग्र चर्चा से मन दुखी रहेगा । अत्यधिक व्यय होगा । सामाजिक मानहानि के योग है ।
शुभाशुभ: शुभअंक 8, शुभरंग नीला, शुभदिशा पश्चिम, शुभसमय दोपहर 12:00 से दिन में 01:30 तक ।

सिंह: कार्य सफलता से प्रसनता होगी । बंधुजन से संबंध सुधरेंगे । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । आर्थिक लाभ व भाग्यवृद्धि के योग है । नए कार्यों हेतु दिन शुभ है ।
शुभाशुभ: शुभअंक 7, शुभरंग मिश्रित, शुभदिशा उत्तर-पूर्व, शुभसमय सुबह 07:30 से सुबह 9:00 तक ।

कन्या: पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा । मधुर वाणी से विवाद टालेंगे । आर्थिक कार्य सफल रहेंगे । नकारात्मकता से दूर रहें । पुराने मित्रों से भेंट होगी ।
शुभाशुभ: शुभअंक 2, शुभरंग सफेद , शुभदिशा उत्तर-पश्चिम, शुभसमय सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 तक ।

तुला: प्रत्येक कार्य में आत्मविश्वास छलकेगा । आर्थिक योजनाएं सफल होंगी । वैचारिक दृढ़ता व मानसिक प्रसन्नता रहेगी । आनंद-प्रमोद हेतु खर्च होगा ।
शुभाशुभ: शुभअंक 3, शुभरंग पीला, शुभदिशा उत्तर-पूर्व, शुभसमय सुबह 9:00 से सुबह 10:30 तक ।

वृश्चिक: स्वभाव में उग्रता रहेगी । वाणी पर संयम रखें । शारीरिक शिथिलता व मानसिक चिंता रहेगी । वाहन चलाते समय सजग रहें । चोट लगने के योग है ।
शुभाशुभ: शुभअंक 6, शुभरंग गुलाबी, शुभदिशा दक्षिण-पूर्व, शुभसमय शाम 04:30 से सायं 6:00 तक ।

धनु: आर्थिक व सामाजिक क्षेत्र में लाभ होगा । पारिवारिक समारोह से आनादित रहेंगे । व्यापार से लाभ होगा । अविवाहितों को पार्टनर मिलने के योग हैं ।
शुभाशुभ: शुभअंक 9, शुभरंग लाल, शुभदिशा दक्षिण, शुभसमय शाम 3:00 से शाम 04:30 तक ।

मकर: पारिवारिक आनंद रहेगा । स्नेहीजनों संग हुई भेंट से प्रसन्न रहेंगे । व्यापार में धन उगाही होगी । धन वृद्धि के योग है । अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे ।
शुभाशुभ: शुभअंक 5, शुभरंग हरा, शुभदिशा उत्तर, शुभसमय सुबह 07:30 से सुबह 9:00 तक ।

कुंभ: प्रतिस्पर्द्धियों से विवाद होगा । शारीरिक अस्वस्थता रहेगी । शिथिलता व आलस्य रहेगा । अधिकारियों से कटुता रहेगी । एंजॉयमेंट हेतु खर्चा होगा ।
शुभाशुभ: शुभअंक 5, शुभरंग हरा, शुभदिशा उत्तर, शुभसमय सुबह 07:30 से सुबह 9:00 तक ।

मीन: क्रोध व वाणी पर संयम रखें । अस्वस्थ रहने से इलाज पर खर्चा होगा । पारिवारिक संबंधो में नकारात्मकता आएगी । धर्म उचित मार्गदर्शन करेगा ।
शुभाशुभ: शुभअंक 9, शुभरंग लाल, शुभदिशा दक्षिण, शुभसमय शाम 3:00 से शाम 04:30 तक ।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!