नवरात्रि के 9 दिन इस रंग के कपड़े पहनकर लगाएं माता रानी को भोग

Edited By Jyoti,Updated: 02 Apr, 2019 05:55 PM

chaitra navratri pujan

चैत्र नवरात्रि के पास आते ही हर कोई मां को रिझाने में लग जाता है। ज्योतिष और वास्तु के अनुसार इस दौरान कुछ बातों को अपनाने से कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं। श्रद्धालु 9 दिनों तक माता को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाने के लिए उनकी विधि-विधान से साथ पूजा...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
चैत्र नवरात्रि के पास आते ही हर कोई मां को रिझाने में लग जाता है। ज्योतिष और वास्तु के अनुसार इस दौरान कुछ बातों को अपनाने से कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं। श्रद्धालु 9 दिनों तक माता को प्रसन्न कर उनकी कृपा पाने के लिए उनकी विधि-विधान से साथ पूजा करते हैं साथ ही तरह-तरह के करते हैं। मां सच्चे अपने भक्तों की हर इच्छा को पूरा भी करती हैं। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार के चैत्र नवरात्र पर बेहद खास संयोग बन रहे हैं। तो वहीं कुछ वास्तु विज्ञानियों के अनुसार नवरात्र के इन 9 दिनों तक 9 अलग-अलग प्रकार के रंगों के वस्त्रों को पहनकर या फिर रंग अपने पास रखकर 9 दिनों तक नीचे बताए गये 9 प्रकार के भोग प्रसाद मां दुर्गा को लगाने से जातक की हर मनोकामना पूरी होती है।
PunjabKesari, PunjabKesari, Chaitra Navratri, Chaitra Navratri 2019, Chaitra Navratri Pujan, Chaitra Navratre Bhog
वास्तु विशेषज्ञों का मानना है कि नवरात्रि में दुर्गा को भोग लगाने से पहले आगे बताए जाने वाले रंगों के वस्त्र धारण करें। अगर वस्त्र पहनना संभव न हो तो रंगों  को अपने पास रखकर ही 9 दिनों तक मां को 9 प्रकार के भोग माता को अर्पित करें।
PunjabKesari, Chaitra Navratri, Chaitra Navratri 2019, Chaitra Navratri Pujan, Chaitra Navratre Bhog
इसके अलावा नवरात्रि के पहले दिन घर में जौ की बुवाई ज़रूर करें और आखिरी नवरात्रि के दिन इसको पीसकर उसको प्रसाद के रूप में ग्रहण कर लें। इससे  अनेकों बीमारियों से मुक्ति मिल जाएगी। मान्यता है कि देवी मां को चैत्र नवरात्रि के दौरान जौ अर्पण करने माता प्रसन्न हो जाती हैं।

इन रंगों का करें प्रयोग-
- पहले दिन हरा रंग

- दूसरे दिन नीला रंग

- तीसरे दिन लाल रंग

- चौथे दिन नारंगी रंग

- पांचवें दिन पीला रंग

- छटवें दिन नीला रंग

- सातवे दिन बैंगनी रंग

- आठवें दिन गुलाबी रंग

- नवमें दिन: सुनहरा रंग
PunjabKesari, Chaitra Navratri, Chaitra Navratri 2019, Chaitra Navratri Pujan, Chaitra Navratre Bhog
ये 9 तरह के भोग प्रसाद माता को अर्पन करें-
नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा विभिन्न 9 रूपों की आराधना की जाती हैं, इसलिए उन्हें 9 दिनों तक अलग अलग प्रकार के भोग लगाकर प्रसन्न करने का प्रयास किया जाता हैं।

पहले दिन- केले का भोग लगाएं।

दूसरे दिन- गाय के दूध या घी से बने मिष्ठान का भोग लगाएं।

तीसरे दिन- नमकीन मक्खन का भोग लगाएं।

चौथे दिन- मिश्री का भोग लगाएं।

पांचवें दिन- सफ़ेद खीर या दूध का भोग लगाएं।

छठें दिन- माल पुआ का भोग लगाएं।

सातवें दिन- शहद का भोग लगाएं।

आठवें दिन- गुड़ व नारियल का भोग लगाएं।

नवमें दिन- धान के हलवा का भोग लगाएं।
PunjabKesari, Chaitra Navratri, Chaitra Navratri 2019, Chaitra Navratri Pujan, Chaitra Navratre Bhog
हिंदू धर्म का नया साल कब शुरू है और कौन सी राशियां होंगी अमीर ? (VIDEO)
 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!