छठ पूजा 2019: इस सूर्य कवच में है अद्भुत शक्तियां, 1 बार आज़मा कर ज़रूर दें

Edited By Jyoti,Updated: 01 Nov, 2019 02:04 PM

chhath puja 2019

हिंदू धर्म के शास्त्रों में समस्त देवी-देवताओं से जुड़ी पौराणिक कथाओं के साथ-साथ इन्हें समर्पित मंत्र, श्लोक व स्तोत्र आदि दिए गए हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू धर्म के शास्त्रों में समस्त देवी-देवताओं से जुड़ी पौराणिक कथाओं के साथ-साथ इन्हें समर्पित मंत्र, श्लोक व स्तोत्र आदि दिए गए हैं। इन देवताओं में एक नाम आता भगवान सूर्य देव का। कहा जाता है इनकी पूजा से शुभ फलों की प्राप्ति होती है साथ ही साथ अगर किसी जातक को कुंडली में सूर्य ग्रह का बुरा प्रभाव चल रहा हो तो उससे भी छुटकारा मिल जाता है। भारत देश के महापर्व में से एक कहे जाने वाले छठ पर्व की शुरूआत हो चुकी है जिसमें मुख्य रूप से सूर्य देव व छठी देवी जिन्हें षष्ठी माता भी कहा जाता है कि पूजा करने का विधान है। मान्यताओं के अनुसार सूर्यदेव को जगत के साक्षात् देवता के रूप में देखा जाता है इनकी पूजा से हमारे कई कष्ट दूर हो जाते हैं। छठ के खास अवसर हम आज आपको इनके एक ऐसे पाठ के बारे में बताएंगे जो बहुत ही शक्तिशाली व प्रभावशाली माना जाता है। हम बात कर रहे हैं श्री सूर्य कवच की जिसकी रचना याज्ञवल्क्य जी द्वारा की गई थी। ये वो कवच है जो मनुष्य को अपनी आपदाओं, संकट, धन का अभाव, और बुरी शक्तियों के साथ-साथ दुश्मनों से भी बचाता है।
PunjabKesari, Dharam, Chhath puja 2019, Chhath puja, छठ पूजा, छठ पर्व, Chhath parv 2019, Chhath parv, छठी मैया, छठ देवी, सूर्य देव, Lord Surya Dev, Worship of lord surya dev, Surya dev, सूर्य देव की पूजा, कुंडली में सूर्य, सूर्य कवच
‘सूर्यकवचम’ याज्ञवल्क्य उवाच-
श्रणुष्व मुनिशार्दूल सूर्यस्य कवचं शुभम्।
शरीरारोग्दं दिव्यं सव सौभाग्य दायकम्।1।

देदीप्यमान मुकुटं स्फुरन्मकर कुण्डलम।
ध्यात्वा सहस्त्रं किरणं स्तोत्र मेततु दीरयेत् ।2।

शिरों में भास्कर: पातु ललाट मेडमित दुति:।
नेत्रे दिनमणि: पातु श्रवणे वासरेश्वर: ।3।
PunjabKesari, Dharam, Chhath puja 2019, Chhath puja, छठ पूजा, छठ पर्व, Chhath parv 2019, Chhath parv, छठी मैया, छठ देवी, सूर्य देव, Lord Surya Dev, Worship of lord surya dev, Surya dev, सूर्य देव की पूजा, कुंडली में सूर्य, सूर्य कवच
ध्राणं धर्मं धृणि: पातु वदनं वेद वाहन:।
जिव्हां में मानद: पातु कण्ठं में सुर वन्दित: ।4।

सूर्य रक्षात्मकं स्तोत्रं लिखित्वा भूर्ज पत्रके।
दधाति य: करे तस्य वशगा: सर्व सिद्धय: ।5।

सुस्नातो यो जपेत् सम्यग्योधिते स्वस्थ: मानस:।
सरोग मुक्तो दीर्घायु सुखं पुष्टिं च विदंति ।6।

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार अगर श्रद्धा पूर्ण और सच्चे भक्ति भाव से इस कवच का चित्र घर पर लगाया जाता है तो भगवान सूर्य देव की कृपा होती है और पूरे परिवार सहित स्वस्थ, सुखी और धनवान भी बनते हैं।
PunjabKesari, Dharam, Chhath puja 2019, Chhath puja, छठ पूजा, छठ पर्व, Chhath parv 2019, Chhath parv, छठी मैया, छठ देवी, सूर्य देव, Lord Surya Dev, Worship of lord surya dev, Surya dev, सूर्य देव की पूजा, कुंडली में सूर्य, सूर्य कवच

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!