Kundli Tv- अकाल मौत से बचना है तो इस दुर्गाअष्टमी पर करें पूजा

Edited By Lata,Updated: 15 Dec, 2018 09:45 AM

do this upay on durga ashtami

शनिवार दिनांक 15.12.18 मार्गशीर्ष शुक्ल अष्टमी पर दुर्गाष्टमी मनाई जाएगी। शास्त्रनुसार हर माह शुक्ल अष्टमी पर दुर्गाष्टमी मानते हैं। वारानुसार देवी के स्वरूप का पूजन करके उन्हें भोग लगाया जाता है।

ये नहीं देखा तो क्या देखा(Video)
शनिवार दिनांक 15.12.18 मार्गशीर्ष शुक्ल अष्टमी पर दुर्गाष्टमी मनाई जाएगी। शास्त्रनुसार हर माह शुक्ल अष्टमी पर दुर्गाष्टमी मानते हैं। वारानुसार देवी के स्वरूप का पूजन करके उन्हें भोग लगाया जाता है। शनिवार होने के कारण महादेवी के महाकाली स्वरूप का पूजन किया जाएगा। तंत्रशास्त्र के अनुसार महाकाली दस महाविद्याओं में पहली महाविद्या हैं जो सर्व देवों द्वारा पूजनीय हैं व अनंत सिद्धियों की प्रदाता हैं। मूलतः पार्वती ही आदिशक्ति मूल प्रकृति हैं जो संसार में महाकाल संग प्रलय तांडव करती हैं। काल यानि समय के ईश्वर महाकालेश्वर है व काल की शक्ति महाकाली है। कालिका पुराण के अनुसार महामाया ही महाकाली है। महाकाली का जन्म मधु-कैटभ के नाश के लिए हुआ था। शनिवार को दुर्गाष्टमी पर महाकाली के विशेष पूजन, व्रत व उपाय से अकाल मृत्यु से मुक्ति मिलती है व शत्रुओं का नाश होता है। आप पर किए हुए काले जादू टोने का भी अंत होता है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: शाम के समय घर की पश्चिम दिशा में उड़द की ढेरी पर स्टील का कलश रखें व कलश में जल, दूध, काले तिल, राई, व सिक्के डालें। कलश के मुख पर बरगद के पत्ते रखकर उस पर नारियल रखें और साथ ही महाकाली का चित्र व यंत्र रखकर का विधिवत पूजन करें। सरसों के तेल का दीप करें, लोहबान की धूप करें, कस्तुरी का इत्र चढ़ाएं, तेज पत्ता चढ़ाएं, सुरमा चढ़ाएं, लौंग, नारियल, काली मिर्च, बादाम चढ़ाएं व रेवड़ियों का भोग लगाकर 108 बार विशिष्ट मंत्र का जाप करें। इसके बाद रेवड़ियां प्रसाद स्वरूप किसी कुंवारी कन्या को बांट दें।
PunjabKesari
शाम का मुहूर्त: शाम 17:20 से शाम 18:20 तक।

रात का मुहूर्त: रात 23:49 से रात 00:44 तक।

स्पेशल पूजन मंत्र: क्रीं कुरुकुल्लायै नमः॥

स्पेशल टोटके:
शत्रुओं के नाश के लिए:
भोजपत्र पर काजल से शत्रुओं का नाम लिखकर देवी कालिका के निमित कपूर से जला दें।
PunjabKesari
अकाल मृत्यु से मुक्ति के लिए: नारियल सिर से 8 बार वारकर कालिका पर चढ़ाकर जलप्रवाह करें।

काले जादू टोने के अंत के लिए: राई सिर से 6 बार वारकर कालिका के समक्ष कपूर से जलाएं।

गुडलक के लिए: महाकाली पर उड़द चढ़ाकर गरीब महिला को दान करें।

विवाद टालने के लिए: महाकाली पर 6 लौंग चढ़ाकर कपूर से जलाएं।
PunjabKesari
नुकसान से बचने के लिए: महाकाली पर नीले कनेर के फूल चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: महाकाली पर लौंग चढ़ाकर ऑफिस की दराज़ में रखें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: महाकाली पर चढ़ा तेजपत्ता टेक्स्टबुक में रखें।

फॅमिली हैप्पीनेस के लिए: शाम के समय घर में लोहबान से धूप करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: काले स्केच पेन से लवर का नाम लिखकर महाकाली पर चढ़ाएं।
PunjabKesari
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
इस दिन होता है बांके बिहारी पूजन !(video)

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!