क्या आपकी रसोई में है ये चीज़ तो आपको हो सकता है फायदा

Edited By Jyoti,Updated: 06 Oct, 2022 04:43 PM

fitkari remedies in hindi

बहुत से घरों में फिटकरी का इस्तेमाल विभिन्न तरीके से किया जाता है। कहा जाता है खड़े नमक की तरह दिखने वाली फिटकरी सेहत के लिए तो अच्छी होती है बल्कि व्यक्ति के लिए भी वरदान भी साबित होती है। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, फिटकरी का इस्तेमाल

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 

बहुत से घरों में फिटकरी का इस्तेमाल विभिन्न तरीके से किया जाता है। कहा जाता है खड़े नमक की तरह दिखने वाली फिटकरी सेहत के लिए तो अच्छी होती है बल्कि व्यक्ति के लिए भी वरदान भी साबित होती है। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, फिटकरी का इस्तेमाल करके व्यक्ति पैसों की तंगी से छुटकारा पाने के साथ बिज़नेस-नौकरी में तरक्की पा सकता है। फिटकरी से संबंधित छोटे-छोटे उपाय करने से व्यक्ति जीवन के हर कष्ट से छुटकारा पा सकता है। तो आइए जानते हैं फिटकरी से जुड़े कुछ खास उपाय जिन्हें करने से आप अपनी समस्याओं से समाधान पा सकते हैं। 

यदि आपका घर किसी कब्रिस्तान या श्मशान के पास स्थित है या फिर किसी ऐसे स्थान पर हो जहां आसपास टूटी इमारत या घर है तो वहां नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह ज्यादा रहता है और ऐसे घर में कोई न कोई हमेशा बिमार रहता है। इससे बचने के लिए आप फिटकरी की प्रयोग कर सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के खिड़की व दरवाजे के सामने एक कांच की कटोरी में फिटकरी के कुछ टुक़ड़े डाल कर रख दें। ये आपके घर में नकारात्मक उर्जा प्रवेश होने से रोकती है।

PunjabKesari fitkari ke upay, fitkari ke totke, fitkari ke upay totke in hindi, fitkari remidies, fitkari ke fayde, benefits of fitkari, fitkari ka proyog, remidies of alum, alum benefits in hindi

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में नियमित तौर पर फिटकरी के पानी में पोछा भिगोकर लगाया जाए तो घर में निगेटिव एनर्जी खत्म हो जाती है औऱ अच्छे फल मिलने लगते हैं।

अगर बार-बार असफलता का सामना करना पड़ रहा है, नौकरी की बात नहीं बनती तो नहाने के पानी में दो चुटकी फिटकरी मिलाकर नहा लीजिए। वास्तु कहता है कि इससे शुभ फल मिलने लगते हैं।

PunjabKesari fitkari ke upay, fitkari ke totke, fitkari ke upay totke in hindi, fitkari remidies, fitkari ke fayde, benefits of fitkari, fitkari ka proyog, remidies of alum, alum benefits in hindi

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
PunjabKesari

अगर आप लगातार आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं, बनते काम बिगड़ जाते हैं, बार बार असफलता का सामना करना पड़ता है तो एक कांच की कटोरी में फिटकरी रख कर घर के किसी कोने में ऐसे रख दें कि इस पर किसी और की नजर न जा सके। इससे धीरे धीरे आर्थिक स्थितियों में सुधार आना शुरू हो जाएगा।

PunjabKesari fitkari ke upay, fitkari ke totke, fitkari ke upay totke in hindi, fitkari remidies, fitkari ke fayde, benefits of fitkari, fitkari ka proyog, remidies of alum, alum benefits in hindi

घर में बाथरूम यानी शौचालय या स्नानघर पर राहु का आधिपत्य माना जाता है। घर के इन हिस्सों में वास्तु दोष होने की वजह से नकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह होने की आशंका सबसे ज्यादा रहती है। ऐसे में आप बाथरूम में फिटकरी के कुछ टुकड़े एक बर्तन में भरकर रख दें। इससे आप पर राहु का बुरा प्रभा नहीं पड़ता। ध्यान रखें समय समय पर पानी व फिटकरी बदलते रहें।

घर में बच्चों को नजर लग जाती है तो अपने घर के सामने एक काले कपड़े में फिटकरी बांध कर लटका दें। इससे बच्चों पर से ही नहीं बल्कि घर पर भी बुरी नजर का साया नहीं मंडराता।
अगर व्यापार में घाटा हो रहा हो ऑफिस या दुकान के बाहर काले कपड़े में फिटकरी बांधकर लटका दे। इससे व्यापार को प्रतिद्वंदियों की बुरी नजर नहीं लगती।
 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!