400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में स्वर्ण मंदिर का पवित्र जल लेकर हरियाणा पहुंचा प्रदेश सरकार का दल

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Apr, 2022 09:16 AM

guru teg bahadur jayanti

हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का पवित्र जल हरियाणा

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चंडीगढ़/पानीपत/अमृतसर (बंसल, खर्ब, स.ह.): हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का पवित्र जल हरियाणा लाया गया है। खेल मंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में अमृतसर पहुंचे दल ने पहले स्वर्ण मंदिर में शीश नवाया और फिर पानीपत में आयोजित प्रकाश पर्व के कार्यक्रम का निमंत्रण श्री दरबार साहिब में दिया। 
PunjabKesari golden temple, harmandir sahib, Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022, Gurpurab 2022, Celebration on the 400th Prakash Parv of Guru Tegh Bahadur,  Guru Tegh Bahadur Birthday, When was Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022, Why is Guru Tegh Bahadur celebrated
इस दौरान करनाल के सांसद संजय भाटिया और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल भी साथ रहे।

खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि 24 अप्रैल को पानीपत के सैक्टर-13,17 में श्री गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इसी कार्यक्रम को लेकर स्वर्ण मंदिर का पवित्र जल लेने हरियाणा सरकार का दल पहुंचा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी धर्मों के गुरुओं की जन्म व पुण्यतिथि को भव्य तरीके से मनाती रही है। इसी कड़ी में श्री गुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी इस कार्यक्रम का न्यौता भेजा जाएगा। 
PunjabKesari golden temple, harmandir sahib, Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022, Gurpurab 2022, Celebration on the 400th Prakash Parv of Guru Tegh Bahadur,  Guru Tegh Bahadur Birthday, When was Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022, Why is Guru Tegh Bahadur celebrated

सांसद संजय भाटिया ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हम हरियाणा सरकार की तरफ से पूरे पंजाब की संगत को इस पावन पर्व का निमंत्रण देने के लिए श्री दरबार साहिब आए हैं। पानीपत में प्रकाश पर्व पर पहुंचने वाली संगत को दरबार साहिब से लेकर जाया जाने वाला पवित्र जल भी दिया जाएगा। 

कार्यक्रम में पहुंचेंगे विश्वविख्यात रागी और ढाडी
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर विश्वविख्यात रागी और ढाडी पहुंचेंगे। पंथ के सिरमौर रागी भाई चमनजीत सिंह जी लाल, भाई बलविंदर सिंह रंगीला जी, भाई दविंदर सिंह सोढ़ी जी, भाई गगनदीप सिंह श्रीगंगानगर वाले इस अवसर पर शिकरत करेंगे। वहीं, ढाडी भाई निर्मल सिंह नूर भी पहुंचकर अमृतमयी कीर्तन, गुरमति प्रवचन और गुरु इतिहास से संगत को निहाल करेंगे। पानीपत के सैक्टर-13, 17 में आयोजित प्रकाश पर्व के कार्यक्रम के लिए 60 एकड़ से अधिक जगह में मंच व श्रद्धालुओं के लिए बैठने की जगह तैयार की गई है। इस दौरान गुरु का अटूट लंगर चलेगा।
PunjabKesari golden temple, harmandir sahib, Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022, Gurpurab 2022, Celebration on the 400th Prakash Parv of Guru Tegh Bahadur,  Guru Tegh Bahadur Birthday, When was Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022, Why is Guru Tegh Bahadur celebrated

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!