अपने से ताकतवर व्यक्ति का मुकाबला करने के लिए अपनाएं ये Formula

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Jan, 2022 12:16 PM

inspirational story in hindi

गणेश शंकर विद्यार्थी अपने समय के जाने-माने पत्रकार थे। वह राष्ट्रीय एकता और आम आदमी के हक के लिए हमेशा संघर्षशील रहते थे

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: गणेश शंकर विद्यार्थी अपने समय के जाने-माने पत्रकार थे। वह राष्ट्रीय एकता और आम आदमी के हक के लिए हमेशा संघर्षशील रहते थे। जिन दिनों वह कानपुर में थे, उन दिनों वहां कुछ शरारती तत्व शहर का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने पर लगे थे। शहर की हालत से गणेश शंकर बेहद परेशान थे और किसी तरह शांति स्थापित करना चाहते थे। उन्होंने दंगा-फसाद करने वालों को सबक सिखाने की ठान ली। विद्यार्थी जी शरीर से दुबले-पतले थे मगर आत्मविश्वास और साहस उनमें कूट-कूट कर भरा हुआ था। एक दिन वह लोगों को शांत कराते हुए जनरल गंज की ओर निकल गए।

PunjabKesari Inspirational Story In Hindi

वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि एक पहलवान जैसा दिखने वाला आदमी एक जूते की दुकान को लूट रहा है। वह जूतों को बोरे में भर रहा था और दुकानदार उसके सामने हाथ जोड़े गिड़गिड़ा रहा था। 

यह देख कर विद्यार्थी जी ने पहलवान को गलत काम करने के लिए जोर से फटकारा। वहां पर कई लोग खड़े थे। वे सब हैरान रह गए कि एक दुबला-पतला व्यक्ति भीमकाय शरीर वाले बदमाश को ललकार रहा है।

बदमाश विद्यार्थी जी की ओर लपका तो वह उसे दुत्कारते हुए बोले, ‘‘तुम्हें शर्म नहीं आती? दुकान का माल क्या मुफ्त है? इतने तगड़े होकर भी दूसरों की सेवा या मदद तो नहीं कर रहे, उल्टे दूसरे का सामान लूट रहे हो।’’

PunjabKesari Inspirational Story In Hindi

बदमाश यह सुनकर शर्मिंदा हो गया और सारा सामान छोड़कर वहां से चंपत हो गया। उसके जाने के बाद लोग विद्यार्थी जी से बोले, ‘‘वह आदमी आप से तगड़ा था तो भी आपको उससे डर नहीं लगा।’’  

वह बोले, ‘‘वह तगड़ा कहां था? सिर्फ शरीर से तगड़े को मैं तगड़ा नहीं मानता। वह मन से दुर्बल था, तभी तो गलत काम कर रहा था। गलत काम करने वालों का शरीर भले ही मजबूत हो लेकिन वे मन से बहुत कमजोर होते हैं। यदि हम मनुष्य होकर भी मनुष्यता से दूर भागते हैं तो मनुष्य का अर्थ ही क्या रह जाता है?’’ 

विद्यार्थी जी की इस बात पर वहां उपस्थित सभी लोग शर्मिंदा हो गए और आगे से कोई गलत नहीं करने एवं न ही किसी दूसरे को गलत काम करने देने का निर्णय लिया।

PunjabKesari Inspirational Story In Hindi

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!