अपनी जन्मतिथि के अनुसार जानें, April का पहला साप्ताहिक राशिफल

Edited By Jyoti,Updated: 01 Apr, 2018 10:00 AM

know the first weekly horoscope of april according to birth date

मेष (22 मार्च से 21 अप्रैल): सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, मगर कामकाज की दशा पहले जैसी रहेगी, घरेलू मोर्चा पर तालमेल, सौहार्द बना रहेगा। 1 अप्रैल शाम तक समय एहतियात-परेशानी वाला, सफर भी न करें मगर 1 शाम से 3 तक व्यापार तथा कामकाज की स्थिति अच्छी, हर...

मेष (22 मार्च से 21 अप्रैल): सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, मगर कामकाज की दशा पहले जैसी रहेगी, घरेलू मोर्चा पर तालमेल, सौहार्द बना रहेगा। 1 अप्रैल शाम तक समय एहतियात-परेशानी वाला, सफर भी न करें मगर 1 शाम से 3 तक व्यापार तथा कामकाज की स्थिति अच्छी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच-अप्रोच रहेगी, 4 से 6 पूर्व दोपहर तक समय सेहत के लिए ठीक नहीं, मौसम के प्रभाव से बचाव रखना चाहिए, फिर 6 पूर्व दोपहर से 7 अप्रैल तक यत्न करने पर आपकी योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी।


वृष (22 अप्रैल से 21 मई): दुश्मनों के उभरने तथा सेहत के बिगड़ने का डर रहेगा, मगर कारोबारी दशा संतोषजनक। 1 अप्रैल शाम तक समय बेहतर, उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे। 1 शाम से 3 तक न तो विरोधियों को कमजोर समझें और न ही उनकी अनदेखी करें मगर 4 से 6 पूर्व दोपहर तक अर्थ तथा कारोबार की दशा अच्छी, अलबत्ता घरेलू मोर्चा पर तनातनी तथा कहासुनी हो सकती है, फिर 6 पूर्व दोपहर से 7 अप्रैल तक सेहत के मामले में सतर्क रहना जरूरी, सफर भी नहीं करना चाहिए।

 

मिथुन (22 मई से 21 जून): उद्देश्य-मनोरथ हल होंगे, कामकाजी कामों की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी मगर विरोधियों की हरकतों को सहजता से नहीं लेना चाहिए। 1 अप्रैल शाम तक यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, 1 शाम से 3 तक संतान सुपोर्टिव तथा सहयोगी रुख रखेगी, यत्न करने पर योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी, 4 से 6 पूर्व दोपहर तक समय हानि-परेशानी, टैंशन वाला, कमजोर दिखने वाले शत्रु को भी दुर्बल समझने की भूल न करनी चाहिए मगर 6 पूर्व दोपहर से 7 अप्रैल तक कामकाजी दशा अच्छी, पति-पत्नी संबंधों में तालमेल बना रहेगा।


कर्क (22 जून से 21 जुलाई): सप्ताह के पूर्वाद्र्ध में सामान्य हालात कामयाबी देने तथा बेहतरी करने वाले मगर उतराद्र्ध में मन परेशान, डांवाडोल तथा अपसैट-सा रह सकता है ध्यान रखें। 1 अप्रैल शाम तक कामकाजी कामों की भागदौड़ बनी रहेगी, 1 शाम से 3 तक कोर्ट कचहरी के कामों में आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, मान-सम्मान की भी प्राप्ति, 4 से 6 पूर्व दोपहर तक मन पर गलत सोच प्रभावी हो सकती है इसलिए ध्यान रखें कि आपसे कोई गलत बात न हो जाए, फिर 6 पूर्व दोपहर से 7 अप्रैल तक दुश्मनों को कमजोर न समझें।

 

सिंह (22 जुलाई से 21 अगस्त): मित्रों, सज्जन-साथियों से मेल जोल, शत्रु कमजोर रहेंगे, मगर जमीनी तथा अदालती कामों में किसी न किसी पेचीदगी के साथ वास्ता रहने की आशंका रहेगी। 1 अप्रैल शाम तक अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, 1 शाम से 3 तक बड़े लोगों के सहानुभूतिपूर्ण रुख के कारण कोई बाधा मुश्किल राह से हट सकती है,  4 से 6 पूर्व दोपहर तक कोर्ट कचहरी तथा जमीनी कामों के लिए सितारा ढीला, इसलिए कोई भी यत्न अनमने मन से न करें, फिर 6 पूर्व दोपहर से 7 अप्रैल तक स्कीमें प्रोग्राम सिरे चढ़ेंगे। आम तौर पर बेहतरी होगी।

 

कन्या (22 अगस्त से 21 सितम्बर): सितारा धन लाभ, मान-सम्मान के लिए अच्छा, मगर घटिया साथियों से फासला रखना सही रहेगा। शनि का ढैया भी विपरीत हालात बनाता रहेगा इसलिए एहतियात रखें। 1 अप्रैल शाम तक कामकाजी दशा अच्छी, 1 शाम से 3 तक सितारा आमदन के लिए बेहतर, कारोबारी टूरिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, 4 से 6 पूर्व दोपहर तक हलकी सोच व नेचर वाले लोगों से नुक्सान परेशानी का डर रहेगा, फिर 6 पूर्व दोपहर से 7 अप्रैल तक जायदादी कामों में कदम बढ़त की तरफ।

 

तुला (22 सितम्बर से 21 अक्तूबर): ध्यान रखें कि लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई धनराशि न कहीं फंस जाए, मगर कारोबारी दशा ठीक-ठाक, मित्र तथा कामकाजी साथी भी सुपोर्टिव रवैया रखेंगे। 1 अप्रैल शाम तक समय खर्चों तथा नुक्सान देने वाला मगर 1 शाम से 3 तक अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सोच-विचार में गंभीरता रहेगी, 4 से 6 पूर्व दोपहर तक समय धन हानि वाला, पेमैंटों को फंसाने वाला, लेन-देन के काम भी बेध्यानी से न करें, फिर 6 पूर्व दोपहर से 7 अप्रैल तक कामकाजी सहयोगी तालमेल रखेंगे।

 

वृश्चिक (22 अक्तूबर से 21 नवम्बर): सप्ताह का पहला तथा आखिरी हिस्सा आमदन तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला मगर दरम्यानी हिस्से में खर्चों, उलझनों का पै्रशर रहेगा । साढ़ेसाती भी उलझनों, झमेलों को बनाए रखने वाली है, एहतियात रखें। 1 अप्रैल शाम तक कारोबारी कामों की दशा बेहतर, 1 शाम से 3 तक खर्चों पर कंट्रोल रखें, उलझनों से भी अपने आप को बचाकर रखें मगर 4 से 6 पूर्व दोपहर तक बेकार कामों की तरफ भटकते अपने मन पर नियंत्रण रखें, फिर 6 पूर्व दोपहर से 7 अप्रैल तक समय धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद।


धनु (22 नवम्बर से 21 दिसम्बर): सितारा व्यापार कारोबार के कामों में लाभ देने तथा आम तौर पर आपको विजयी रखने वाला, मगर आयात-निर्यात, समुद्री तथा चिकनाईदार उत्पादनों का काम करने वालों का कठिनाइयों के साथ वास्ता रहेगा। 1 अप्रैल शाम तक समय कामयाबी वाला, 1 शाम से 3 तक धन लाभ वाला सितारा अच्छा, कामकाजी सफर भी लाभ दे सकता है। 4 से 6 पूर्व दोपहर तक समय ढीला, हानि-परेशानी वाला, कठिनाइयां भी उभरती-सिमटती रहेंगी मगर 6 पूर्व दोपहर से 7 अप्रैल तक कारोबारी दशा संतोषजनक, यत्नों में कामयाबी मिलेगी।


मकर (22 दिसम्बर से 21 जनवरी): राजकीय कामों में कामयाबी, अफसर मेहरबान रहेंगे आमदन वाला सितारा अच्छा, मगर उलझनों-झमेलों का डर रहेगा। 1 अप्रैल शाम तक इरादों में मजबूती, हर तरह से बेहतरी होगी, 1 शाम से 3 तक अफसरों के साफ्ट तथा सहानुभूतिपूर्ण रुख के कारण राज दरबार के कामों में कोई पेचीदगी हट सकती है, 4 से 6 पूर्व दोपहर तक धन लाभ वाला समय, कारोबारी टूरिंग लाभप्रद रहेगी, 6 पूर्व दोपहर से 7 अप्रैल तक समय ठीक नहीं, हर मोर्चा पर सचेत रहना सही रहेगा।


कुंभ (22 जनवरी से 21 फरवरी): सितारा कामयाबी, इज्जत मान तथा कारोबारी कामों में लाभ देने वाला मगर अफसरों के रुख में सख्ती तथा नाराजगी नजर आएगी। 1 अप्रैल शाम तक पेट का ध्यान रखना जरूरी, 1 शाम से 3 तक सामान्य सितारा बेहतर, यत्न करने पर कोई स्कीम सिरे चढ़ेगी, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान,  4 से 6 पूर्व दोपहर तक सरकारी कामों में रुकावटों तथा पेचीदगियों के साथ वास्ता पड़ सकता है, ध्यान रखें फिर 6 पूर्व दोपहर से 7 अप्रैल तक आमदन वाला सितारा अर्थ दशा सुखद रहेगी।


मीन (22 फरवरी से 21 मार्च): सितारा सेहत के लिए ढीला, मगर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, आम हालात भी ठीक बने रहेंगे, 1 अप्रैल शाम तक अर्थ दशा ठीक-ठाक, 1 शाम से 3 तक सेहत, खासकर पेट की संभाल रखनी चाहिए, बेतुके खान पान से बचें किसी की जिम्मेदारी में भी न फंसें, मगर 4 से 6 पूर्व दोपहर तक मन पर गलत सोच प्रभावी रहेगी, किसी न किसी बाधा मुश्किल के साथ वास्ता रह सकता है अलबत्ता 6 पूर्व दोपहर से 7 अप्रैल तक राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसरों में पैठ बनी रहेगी।

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!