लालबाग गणपति उत्सव पर लगा कोरोना ग्रहण, मूर्ति विसर्जन पर रोक

Edited By Jyoti,Updated: 01 Jul, 2020 02:37 PM

lalbaug raja ganpati festival will not be celebrating this year due to corona

कोरोना का कहर जिस तरह के लगातार फैलता जा रहा है, हर किसी को अधिक एहतियात बरतने की आवश्यकता लग रही है। इसलिए देश में हर छोटे काम से लेकर बड़े पैमाने तक के कामों में भी कई तरह के बदलाव आए। इसी बीच तमाम धार्मिक यात्राओं पर भी इसका खूब असर हुआ है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कोरोना का कहर जिस तरह के लगातार फैलता जा रहा है, हर किसी को अधिक एहतियात बरतने की आवश्यकता लग रही है। इसलिए देश में हर छोटे काम से लेकर बड़े पैमाने तक के कामों में भी कई तरह के बदलाव आए। इसी बीच तमाम धार्मिक यात्राओं पर भी इसका खूब असर हुआ है। जहां एक तरफ इस दौरान कुछ धार्मिक स्थलों को लेकर अच्छी खबरें सामने आ रही हैं तो वहीं कुछ ऐसी खबरें भी आ रही है जो हिंदू धर्म से संबंध रखने वाले लोगों को कहीं न कहीं दुख पहुंचा रही है। हम बात कर रहे हैं हर साल धूम-धाम से मनाए जाने वाले गणपति उत्सव की, जिसे न केवल देश में बल्कि दुुनिया भर के कई कोनों में अधिक धूम-धाम से मनाया जाता है। परंतु संभव है इस बार हिंदू धर्म के इस त्यौहार की धूम देखने को न मिले। खबर है मुम्बई के लालबाग पंडाल की, जहां हर साल बड़ी तादाद में लोग शामिल होते हैं और यहां बहुत बड़े गणपति उत्सव का आयोजन संपन्न होता है।  लेकिन कहा जा रहा है अब कोरोना महामारी का असर इस पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। जी हां, बताया जा रहा है महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध गणपति मंडल लालबाग में इस पर गणपति विसर्जन का उत्सव नहीं होगा। इस फैसले को कोरोना को बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र लिया गया है। 
PunjabKesari, Lalbaugcha Raja Ganapati, Lalbaugcha Raja, लालबाग गणपति, Ganpati Festival, Ganpati Utsav, गणपति उत्सव, corona, Corona Virus, Covid 19, कोरोना, Dharmik Sthal, Religious Place in india
महाराष्ट्र की मौज़ूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी मंडलों को आदेश दिया कि इस साल गणपति उत्सव उस तरह से नहीं मनाया जाएगा जिस तरह हर साल मनाया जाता है। इसका कारण ये है कि क्योंकि ये हिंदू धर्म के सबसे मुख्य त्यौहारों में से एक है इसलिए इस दौरान लोग बड़ी तादाद में जमा होंगे। इसके अलावना उन्होंने ये भी आदेश दिया कि इस दौरान गणपति जी की मूर्ति की ऊंचाई 4 फीट तक ही रखी जाए।

जिसके बाद गणपति मंडलों ने ये फैसला लिया कि इस दौरान केवल दो मूर्तियां एक बड़ी और एक छोटी बनाई जाएंगी। जिसमें पूजा सिर्फ छोटी मूर्ति की ही की जाएगी। परंतु लालबाग राजा मंडल की एक ही मूर्ति है, यहां छोटी मूर्ति नहीं है, इसलिए पूजा भी बड़ी मूर्ति की ही की जाएगी। 
PunjabKesari, Lalbaugcha Raja Ganapati, Lalbaugcha Raja, लालबाग गणपति, Ganpati Festival, Ganpati Utsav, गणपति उत्सव, corona, Corona Virus, Covid 19, कोरोना, Dharmik Sthal, Religious Place in india
लालबाग मंडल के अधिकारियों ने बताया कि गणपति की लंबाई कम नहीं की जा सकती है. इतना ही नहीं, अगर छोटी मूर्ति भी लाई जाती है तो उसके लिए भी बड़ी तादाद में लोग जमा होंगे। ऐसे में लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस साल न ही कोई मूर्ति होगी, न ही मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। 

आरोग्य उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। गणपति उत्सव
एक तरफ़ जहां लालबाग गणपति मंडल में लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए मूर्ति विसर्जन पर रोक दिया तो वहीं दूसरी ओर ये फैसला लिया गया है कि इस दौरान कोरोना प्रभावित लोगों के लिए काम किया जाएगा। लालबाग मंडल इस बार गणपति उत्सव को आरोग्य उत्सव के तौर पर मनाएगा। जिसके तहत प्लाज्मा थेरेपी को प्रमुखता दी जाएगी, साथ ही कोरोना के चलते मृत्यु को प्राप्त हो गए पुलिसकर्मियों के परिवार की मदद की जाएगी।
PunjabKesari, Lalbaugcha Raja Ganapati, Lalbaugcha Raja, लालबाग गणपति, Ganpati Festival, Ganpati Utsav, गणपति उत्सव, corona, Corona Virus, Covid 19, कोरोना, Dharmik Sthal, Religious Place in india

आपकी जानकारी के लिए बता दें गणपति मंडल कोरोना वायरस के संकटकाल में काफी समय से हेल्थ कैंपेन चला रहा है, साथ ही साथ जनता क्लीनिकऔर ब्लड डोनेशन कैंपेन भी चलाया जा रहा है।

इस पर मंडल के अधिकारियों का कहना है कि लालबाग राजा सभी को स्वस्थ देखना चाहते हैं, यही वजह है कि इस साल न तो कोई मूर्ति होगी, न ही विसर्जन होगा। 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!