Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 Aug, 2021 07:50 AM

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज अपने पार्टनर से सुंदर तोहफा प्राप्त होगा। लव लाइफ फ्रेश और एनर्जी देने वाली रहेगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज अपने पार्टनर से सुंदर तोहफा प्राप्त होगा। लव लाइफ फ्रेश और एनर्जी देने वाली रहेगी। रोमांस का तड़का दोनों को आनंद देगा। सिंगल को डबल होने के लिए खास प्रयास करने होंगे।
उपाय- बाल गोपाल को माखन का भोग लगाएं।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) सिंगल के लिए सतर्क रहने का समय है, प्रेम-प्यार जैसे मामले से आज का दिन दूर रहें। अन्य की लव लाइफ शानदार तरीके से चलेगी। पार्टनर के साथ सुखद समय बिताएंगे।
उपाय- घर में श्री कृष्ण संग गाय का चित्र लगाएं।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज साथी से अपने दिल की बात कहने की हिम्मत जुटानी होगी। अन्य अपनी लव लाइफ पर अधिक ध्यान देंगे। रोमांटिक डिनर या लांग ड्राइव पर जाएंगे।
उपाय- बांसुरी का दान करें।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज किसी कारणवश घर वालों से बहुत सारी बातें सुननी पड़ेंगी। साथी का सपोर्ट और केयर हौसला बनाए रखेगा। सिंगल किसी के बहकावे में न आएं।
उपाय- बाल गोपाल को पालने में झूलाएं।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज लव लाइफ को लेकर थोड़ा रुखापन रहेगा। उनका बेरुखी वाला व्यवहार खीझ और घुटन पैदा करेगा। सिंगल किसी के प्रेम में पड़ सकते हैं। उसके लिए सब कुछ करने को तैयार रहेंगे।
उपाय- बाल गोपाल को पीले रंग के वस्त्र भेंट करें।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) सिंगल की लाइफ में किसी का प्रवेश होने वाला है। प्रेम की बौछार से लव लाइफ हसीन रहेगी लेकिन साथी को बूस्ट करने की जिम्मेदारी आपकी रहेगी।
उपाय- बाल गोपाल के मंदिर दर्शनों के लिए जाएं।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज लव लाइफ में परिवर्तनों का दौर रहेगा। कुछ खट्टा-कुछ मीठा एहसास दोनों की बेचैनी को बढ़ाएगा। सिंगल विवाह करने का निर्णय ले सकते हैं।
उपाय- बाल गोपाल को फल खिलाएं।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)
आज बोरियत भरा दिन रहेगा। प्रेम-प्यार जैसे मामलों में रुचि नहीं रहेगी। खुद के साथ समय व्यतित करने का मन होगा। सिंगल मनचाहे प्यार को पाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
उपाय- बाल गोपाल को फूल चढ़ाएं।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज साथी न केवल आपकी शारीरिक बल्कि दिल की खूबसूरती की भी सराहना करेंगे। जिसकी चाहत आप लंबे समय से कर रहे थे वे पूरी होगी। सिंगल किसी का दिल जीत लेंगे।
उपाय- बाल गोपाल को दूध का भोग लगाएं।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज अपने प्यार को लेकर अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। सारा दिन विवादों से घिरे रहेंगे। सिंगल को कठिन रास्तों से गुजरना पड़ सकता है।
उपाय- बाल गोपाल को मिश्री का भोग लगाएं।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज आप किसी करीबी की ईर्ष्या का शिकार हो सकते हैं। वो आपकी लव लाइफ को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, संभल कर रहें। सिंगल के प्रेम संबंध का आरंभ होगा।
उपाय- बाल गोपाल को मिठाई खिलाएं।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज लव लाइफ को लेकर बहुत लकी रहने वाले हैं। जिन्हें चाहते हैं उन्हें प्राप्त करेंगे। अपने व्यवहार और मीठी बोली से साथी को अपने आकर्षण में बांध कर रखेंगे।
उपाय- बाल गोपाल को खीर खिलाएं।