लव राशिफल 13 मार्च- तेरे बिना दिल कहीं लगता नहीं क्या करूं

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Mar, 2023 07:17 AM

love rashifal

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज हर फैसले में पार्टनर का भरपूर साथ मिलेगा। साथी के साथ प्यार के पल बिताकर मन को

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज हर फैसले में पार्टनर का भरपूर साथ मिलेगा। साथी के साथ प्यार के पल बिताकर मन को संतुष्टि मिलेगी। सिंगल किसी के प्रति आकर्षित होंगे।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) रोमांस को रोमांचक बनाने के लिए कुछ अलग करने का प्रयास करेंगे। पार्टनर के साथ घूमने का कार्यक्रम बनेगा। सिंगल के लिए आज का दिन कुछ सरप्राइज लेकर आएगा।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज साथी से दूर रहकर भी रोमांस की बातें करने का मौका नहीं छोड़ेंगे। फोन डेट के माध्यम से सारी इच्छाओं को पूरा कर लेंगे। सिंगल अपने मन की बात किसी के साथ शेयर करेंगे।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज पार्टनर आपकी दबी हुई फीलिंग्स को बाहर निकालने के लिए चारों तरफ रोमांस का वातावरण बनाएंगे। सिंगल के लिए दिन उत्साह भरा रहेगा, कोई खास मिल सकता है।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) साथी के साथ चल रहे मतभेद को दूर करने के लिए समय अच्छा है। अन्य की लव लाइफ मस्ती भरी रहेगी। सिंगल क्रश के नजदीक आने का प्रयास करेंगे।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज सारा दिन रोमांस से भरा रहेगा। आपके बिना बोले ही साथी आपकी सभी जरूरतों को पूरा कर देगा। सिंगल का मन किसी को पाने के लिए परेशान रहेगा।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)
आज पार्टनर के ऊपर विश्वास ही आपके दबे हुए प्यार को जगाएगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन बहुत प्यार भरा रहने वाला है। सिंगल कार्यक्षेत्र में किसी की तरफ आकर्षित हो सकते हैं।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज पार्टनर के साथ भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रेजेंट को अच्छा बनाने की कोशिश करेंगे। सिंगल सपनों में भी क्रश के बारे में ही सोचेंगे।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज रिश्तों में मिठास को बरकरार रखने के लिए की गई कोशिश रंग लाएगी। दिन रोमांचक और रोमांस भरा बीतेगा। सिंगल क्रश को डिनर डेट पर ले जाने का प्रोग्राम बना सकते हैं।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज पार्टनर के होते हुए भी खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं। कुछ को साथी के साथ एकांत में समय बिताने का मौका मिलेगा। सिंगल बोरियत से बचने के लिए अपने किसी शौक में समय व्यतीत करेंगे।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। प्यार के बिताए हुए कुछ पल इन दूरियों को मिटाने में सफल होंगे। सिंगल अपने जीवन की एक नई शुरुआत करेंगे।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज पार्टनर के साथ रहकर पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करेंगे। रोमांटिक अंदाज से साथी आपकी तारीफ करेंगे। सिंगल मूवी के हीरो-हीरोइन की तरफ क्रश से अपने मन की बात कहेंगे।

PunjabKesari kundli

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!