नवरात्रि के पहले दिन माता तुलजा व चामुंडा देवी के रक्तपीठ पर दिखा श्रद्धालुओं का तांता

Edited By Jyoti,Updated: 29 Sep, 2019 02:38 PM

mata tulja and chamunda devi sidhpeeth

जैसे कि आप सब जानते हैं आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि यानि आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुके हैं। जिसके शुरू होते ही देश के कोने-कोने में देवी के नाम की धूम मच गई है। हर जगह बस देवी के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैसे कि आप सब जानते हैं आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि यानि आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुके हैं। जिसके शुरू होते ही देश के कोने-कोने में देवी के नाम की धूम मच गई है। हर जगह बस देवी के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। इसी बीच हम लाएं है आपके लिए देवास शहर के मध्य पहाड़ पर स्थित माता चामुंडा और माता तुलजा के दरबार से जुड़ी खास रिपोर्ट। जहां नवरात्रि के पहले दिन भक्तों की अधिक भीड़ देखने को मिली।
PunjabKesari, Mata Tulja and Chamunda Devi Sidhpeeth, Mata Tulja and Chamunda Devi Sidhpeeth in devas, Navratri 2019, शारदीय नवरात्रि, नवरात्रि 2019, shardiya navratri 2019, Maa Durga, Punjab kesari, hindu religion, Dharmik Sthal, Religious Place In India, Hindu Tirth Sthal, हिन्दू धार्मिक स्थल, भारत के प्रसिद्ध मंदिर
ऐहतेशाम कुरेशी की रिपोर्ट के अनुसार यहां सुबह होने वाली महाआरती में हजा़रों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचें। माना जाता रहा है सिद्ध शक्तिपीठ व रक्तपीठ माता चामुंडा और माता तुलजा के इस दरबार में 9 दिनों में लाखों की तादाद में भक्त आएंगे। जिसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां हर वर्ष नवरात्रि के दौरान पूरे प्रदेश के साथ भारत वर्ष से भक्त मां के सिद्ध रूप के दर्शन करने आते हैं। माता टेकरी पर शारदीय नवरात्र प्रारंभ होते ही भक्तों का जनसैलाब माता के दर्शनों को उमड़ पड़ता है। 
PunjabKesari, Mata Tulja and Chamunda Devi Sidhpeeth, Mata Tulja and Chamunda Devi Sidhpeeth in devas, Navratri 2019, शारदीय नवरात्रि, नवरात्रि 2019, shardiya navratri 2019, Maa Durga, Punjab kesari, hindu religion, Dharmik Sthal, Religious Place In India, Hindu Tirth Sthal, हिन्दू धार्मिक स्थल, भारत के प्रसिद्ध मंदिर
मान्यता है कि माता अपने भक्तों की झोली भर ही देती हैं। प्रशासन और पुलिस ने भी माता टेकरी पर सुरक्षा के इंतजाम भी किए हैं। जहां लगातार सीसीटीवी से निगरानी भी की जा रही है। साथ ही आने वाले दिनों में भीड़ बढ़ने की स्तिथि में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, शाजापुर मार्गो को लेकर ट्रैफिक प्लान भी लागू किया जाएगा। वहीं कई संस्थाओं द्वारा टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे भंडारे की व्यवस्था भी की गई है।
PunjabKesari, Mata Tulja and Chamunda Devi Sidhpeeth, Mata Tulja and Chamunda Devi Sidhpeeth in devas, Navratri 2019, शारदीय नवरात्रि, नवरात्रि 2019, shardiya navratri 2019, Maa Durga, Punjab kesari, hindu religion, Dharmik Sthal, Religious Place In India, Hindu Tirth Sthal, हिन्दू धार्मिक स्थल, भारत के प्रसिद्ध मंदिर
शहर में भी विभिन्न स्थानों पर भव्य पंडालों में आज माता की करीब 200 से अधिक स्थानों पर स्थापना श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा की जाएगी। वहीं पूरा शहर देवी आराधना में डूब जाएगा। माता चामुंडा और तुलजा भवानी से जुडी मुख्य मान्यता यह है की यहां दरबार में पहुचें भक्त इस दरबार से कभी खाली हाथ नहीं लौटते। ऐसी मान्यता है , कि मां अपने भक्तों को अपने दर से खाली नहीं जाने देती और हर मुराद पूरी करती है। 
PunjabKesari, Mata Tulja and Chamunda Devi Sidhpeeth, Mata Tulja and Chamunda Devi Sidhpeeth in devas, Navratri 2019, शारदीय नवरात्रि, नवरात्रि 2019, shardiya navratri 2019, Maa Durga, Punjab kesari, hindu religion, Dharmik Sthal, Religious Place In India, Hindu Tirth Sthal, हिन्दू धार्मिक स्थल, भारत के प्रसिद्ध मंदिर

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!