क्या सच में प्रार्थनाओं से मिलती है राहत, मंत्र दिला सकते हैं मोक्ष?

Edited By Jyoti,Updated: 16 Feb, 2020 01:34 PM

power of mantras and worship

हिंदू धर्म की बात करें तो इसमें भगवान को प्रसन्न करने का सबसे आसान व सटीका तरीका है मंत्र जाप। यही कारण है शास्त्रों में प्रत्येक देवी-देवता को मंत्र  आदि के साथ-साथ स्तुति व चालीसा आदि समर्पित है

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू धर्म की बात करें तो इसमें भगवान को प्रसन्न करने का सबसे आसान व सटीका तरीका है मंत्र जाप। यही कारण है शास्त्रों में प्रत्येक देवी-देवता को मंत्र  आदि के साथ-साथ स्तुति व चालीसा आदि समर्पित है। इनमें किए उल्लेख के अनुसार ईश्वर की प्रशंसा में की गई स्तुति, हृदय से निकली हुई भावनात्मक संवेद् का प्रस्फुटन प्रार्थनाओं द्वारा किया जाता है। हर धर्म, हर समुदाय, हर भाषा में मनुष्य ने सर्वप्रभुत्व सम्पन्न परम कृपालु परमात्मा से प्रार्थनाओं के माध्यम से कुछ न कुछ मांगा है  और दयालु परमात्मा ने भी कृपा करके अपने भक्तजनों की प्रार्थनाओं को स्वीकार करके उन्हें वांछित वरदान दिए हैं। ऐसे अनेक चमत्कार विश्व की प्रत्येक भाषा व प्रत्येक साहित्य में भरे मिलेंगे।
PunjabKesari, Mantra Bhajan Arti, Vedic Mantra In Hindi, Mantra Ucharan In Hindi, Slokas and Mantras, Vedic Slokas, Bhagwan ki Aarti, आरती भजन इन हिंदी

मंत्रों की दिव्य शक्ति से पापों का क्षय हो, मात्र नितांत साधारण बात है। प्रार्थना- आशीर्वाद अद्भुत चमत्कारी ढंग से काम करते हैं यहां तक कि मरे हुए व्यक्ति को भी जीवित करने के दृष्टांत संत तुलसीदास के जीवन में मिलता है। जीवन में भी ऐसे प्रत्यक्ष अनुभव आए कि डाक्टरों ने मरीज को लाइलाज घोषित कर दिया तब हमने दवाइयां छुड़वा दीं, महामृत्युजंय के प्रयोग किए। ईश्वर की कृपा से आज वे जीवित हैं।

यहां जानें हिंदू धर्म के कुछ प्रमुख मंत्र व चमत्कारी मंत्र-

ॐ श्रीकृष्णाय शरणं मम। 
या  कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। 
प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:॥

शांतिदायक मंत्र : राम... राम... राम....

ॐ नम: शिवाय।

ॐ हं हनुमते नम:।
PunjabKesari, Hanuman ji, Lord hanuman, हनुमान जी
ऊं नारायणाय विद्महे।
वासुदेवाय धीमहि। 
तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।

ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि।।
ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।।

त्वमेव माता च पिता त्वमेव।
त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव।।
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव।
त्वमेव सर्व मम देवदेव।।
PunjabKesari, PunjabKesari, Mantra Bhajan Arti, Vedic Mantra In Hindi, Mantra Ucharan In Hindi, Slokas and Mantras, Vedic Slokas, Bhagwan ki Aarti, आरती भजन इन हिंदी

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!