जीवन में अपनाएं ये उपाय, राहु-केतु दोषों का होगा निवारण

Edited By ,Updated: 31 Dec, 2016 03:52 PM

rahu  ketu

जीवन में हर संभव कोशिश करने रके बाद बी सफलता न मिले तो यो कुंडली दोष हो सकते हैं। कहा जाता है कि कुंडली में जब सभी ग्रह राहु व केतु के मद्य आ जाएं तो कोलसर्प

जीवन में हर संभव कोशिश करने रके बाद बी सफलता न मिले तो यो कुंडली दोष हो सकते हैं। कहा जाता है कि कुंडली में जब सभी ग्रह राहु व केतु के मद्य आ जाएं तो कोलसर्प दोष होता है। जिससे कार्यों में सरलता से सफलता नहीं मिलती। इन उपायों का प्रयोग करके इन दोषों से बचा जा सकता है।

 

* हर शनिवार काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। काला कुत्ता न होने पर दूसरे कुत्तों को भी रोटी खिलाई जा सकती है। 

 

* किसी भी शुभ तिथि पर सुबह शीघ्र उठकर स्नानादि कार्यों से निवृत होकर शिवालय में जाकर शिवलिंग पर तांबे का नाग अर्पित करें।

 

* चांदी से निर्मित नाग-नागिन का जोड़ा खरीदकर नदी में प्रवाहित करें। इसके साथ ही इष्देव से कालसर्प दोष के अशुभ प्रभाव से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना करें।

 

* प्रतिदिन शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल अर्पित करें। जल अर्पित करते समय ऊँ नम: शिवाय का कम से कम 108 बार जाप करें। 

 

* गरीब व्यक्ति अौर असहाय लोगों को काला कंबल, काली उदड़ का दान करें। गरीब लोगों अौर बड़ों का अनादर नहीं करना चाहिए।
 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!