मोहिनी एकादशी: आज इन राशियों की धन संबंधी समस्या होगी दूर

Edited By Prachi Sharma,Updated: 19 May, 2024 08:47 AM

rashifal in hindi

मेष: चूंकि सितारा वैर विरोध को जागृत रखने वाला है, इसलिए कोई भी नई कोशिश या प्रोग्राम हाथ में न लेना चाहिए, फिक्र-परेशानी भी बनी रहेगी।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष: चूंकि सितारा वैर विरोध को जागृत रखने वाला है, इसलिए कोई भी नई कोशिश या प्रोग्राम हाथ में न लेना चाहिए, फिक्र-परेशानी भी बनी रहेगी।

Mohini Ekadashi 2024: आज करें ये खास उपाय, भगवान विष्णु की कृपा से पूरे होंगे सारे काज

वृष: संतान की तरफ से फिक्र-परेशानी रहने का डर, मन तथा सोच पर नैगेटिविटी किसी न किसी तरह अपना असर बनाए रखेगी।

आज का पंचांग- 19 मई, 2024

मिथुन: प्रापर्टी के कामों के लिए सितारा ढीला, इसलिए शायद जायदादी काम के साथ जुड़ी आपकी कोई भी कोशिश सिरे न चढ़ेगी।

लव राशिफल 19 मई- तेरी वफ़ाये तेरी मोहब्बत सब कुछ है मेरे लिए

कर्क : कामकाजी साथी आपकी टांग खींचने में व्यस्त रह सकते हैं इसलिए उनकी तरफ से मन में कुछ न कुछ परेशानी बनी रहेगी।

आज का राशिफल 19 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

सिंह : व्यापारिक कामों के लिए सितारा बेशक अच्छा तो है, तो भी आपको अपने कारोबारी यत्नों के साथ ज्यादा जुड़ाव रखना होगा।

Tarot Card Rashifal (19th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

कन्या: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर घरेलू मोर्चा पर कुछ तनातनी रहने का डर रहेगा।

Sunday Special: कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूत रखने से आमदनी में होती है मनचाही वृद्धि, जरूर करें ये Upay

तुला : चूंकि सितारा बाधाओं रुकावटों वाला है इसलिए हर फ्रंट पर आपको एहतियात रखनी होगी, नुकसान का डर।

Mohini ekadashi 2024: आज बहुत से शुभ योगों में मनाई जाएगी मोहिनी एकादशी, व्रत करने से मिलेगा पिछले पापों से छुटकारा

वृश्चिक: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

धनु : हलके अंदाज के साथ किया गया कोई भी सरकारी यत्न सिरे न चढ़ेगा, इसलिए जो भी यत्न करें, पूरा जोर लगाकर करें।

Weekly Tarot Horoscope (19th May-25th May): जानें, कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह

मकर: बेकार कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखना सही रहेगा, मगर आम हालात  अनुकूल चलेंगे।

कुम्भ :  खान-पान परहेज के साथ करें क्योंकि सितारा पेट को अपसैट रखने वाला है, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।

 मीन: व्यापार तथा कामकाजी दशा अच्छी, कोशिशों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ न कुछ परेशानी रह सकती है।

Related Story

Trending Topics

India

Ireland

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!