शनि सुखधाम मंदिर में धूमधाम से मनाई गई शनि अमावस्या

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Nov, 2017 02:25 PM

shani amavasya celebrated in shani dham dham mandir

जालंधर, (पांडे): शनि सुखधाम मंदिर रायपुर रसूलपुर पठानकोट रोड में शनि अमावस समारोह मनाया जाएगा।

जालंधर, (पांडे): शनि सुखधाम मंदिर रायपुर रसूलपुर पठानकोट रोड में शनि अमावस समारोह मनाया जाएगा। मंदिर के संस्थापक मुरली मनोहर वधवा ने बताया कि शनि अमावस के उपलक्ष्य में प्रात: 8 से 4 बजे तक पं. दिनेश शास्त्री, पं. वृजेश शास्त्री ने विधिवत वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ पूजन करवाया। 

 

उसके उपरांत दोपहर 3 से 5 बजे तक वायस आफ पंजाब की चरणजीत कौर ने शनि महिमा का गुणगान किया। सायं 6 बजे शनि शिला का अभिषेक दूध, दही, मक्खन, शहद, फलों के रस के साथ हुआ। इसके बाद वरिंद्र प्रभाकर, आशीष प्रभाकर परिवार सहित शनिदेव के 108 नामों का जाप करते हुए उनका पुष्पाभिषेक करवाया। कार्यक्रम के अंत में शनि महाराज की महा आरती हुई और ज्योति प्रकाश शूर परिवार ने शनि महाराज को 56 भोग लगवाए। 

 

कार्यक्रम में आने वाले भक्तों में लंगर का प्रसाद वितरित किया गया। शनि महाराज का पूजन हवन मंत्रों के सही उच्चारण से ही फलित होता है अन्यथा उच्चारण में त्रुटि होने पर मंत्रों का कोई असर नहीं होता। इस मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेसी नेता विक्रमजीत सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश राठौर, सुशील आर.एस.एस., सुमेश, परीक्षित वधवा, ध्रुव वधवा, आशु वधवा, राजेंद्र मल्होत्रा, संजय, दिनेश हांडा, विजय, गौतम कुकरेजा, विनोद नीलम पैकर्ज, दुर्गा सिंह, आगरा से डोली जोशी, कपूरथला से अमरदीप, मैहतपुर से आशीष कुमार, पुणे से अनमोल चावला, राकेश, सविता, कृष्णा रानी, अशोक कुमार, रजनी, अमन पाठक, निखिल अरोड़ा, देवेन्द्र कुमार, राहुल, नीतू लूदरा, रमनदीप, सुनीता, सोमनाथ, जसलीन कौर सहित भारी संख्या में पहुंचे भक्तजनों ने शनि महाराज की आरती के दर्शन किए।

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!