Sukhvinder Singh Sukhu news: सुक्खू ने शेयर किया जाखू मंदिर का वीडियो, लिखा-‘सब सुख लहै तुम्हारी शरणा, तुम रक्षक काहू को डरना’

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 01 Nov, 2023 09:25 AM

sukhvinder singh sukhu news

शिमला (राक्टा, संतोष): दिल्ली एम्स में उपचाराधीन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को ऐतिहासिक जाखू मंदिर का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया। साथ ही पोस्ट

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

शिमला (राक्टा, संतोष): दिल्ली एम्स में उपचाराधीन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को ऐतिहासिक जाखू मंदिर का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया। साथ ही पोस्ट में लिखा-‘सब सुख लहै तुम्हारी शरणा, तुम रक्षक काहू को डरना।’ हनुमान चालीसा के इस दोहे में कहा गया है कि हे हनुमान जी, आपकी शरण में आने पर सभी सुख मिल जाते हैं और जब आप मेरे रक्षक हो अर्थात मेरी रक्षा कर रहे हो तो फिर मुझे किसी बात का डर नहीं है। गौर हो कि सी.एम. ने कुछ दिनों पहले ही जाखू मंदिर में माथा टेका था। उनके साथ उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर व कैबिनेट के कुछ सदस्यों सहित कांग्रेस नेता भी थे। उसी समय के वीडियो को रील के माध्यम से मंगलवार को फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है। मुख्यमंत्री के समर्थक उस रील पर पोस्ट कर कमैंट कर रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। 

मुख्यमंत्री सुक्खू का हाल जानने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एम्स पहुंचे। यहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर से भेंट की और सुक्खू का हाल जाना। उन्होंने सुखविंदर सिंह सुक्खू के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री अभी आई.सी.यू. में हैं, जहां स्वास्थ्य बेहतर होने के बावजूद गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के डाक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा हुआ है। उनसे मिलने की किसी को इजाजत नहीं है। उनके सभी टैस्ट सामान्य आए हैं और जल्द ही उनको यहां से छुट्टी मिल सकती है लेकिन डाक्टरों के अनुसार अभी उन्हें रैस्ट करनी होगी जिसके लिए मुख्यमंत्री आगामी कुछ दिनों तक दिल्ली में ही रुक सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!