Kundli Tv- संडे को सूर्य बदलेंगे नक्षत्र, नामाक्षर से जानें क्या पड़ेगा आप पर प्रभाव

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 07 Jul, 2018 11:29 AM

sun will change nakshatra

रविवार, 8 जुलाई की प्रात: 10 बजकर 51 मिनट पर सूर्यदेव पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। 20 जुलाई की प्रात: 10 बजकर 17 मिनट तक सूर्यदेव यहीं पर रहेंगे। सूर्य के  नक्षत्र बदलने से गर्मी का भीष्म प्रकोप बरसेगा, गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesariरविवार, 8 जुलाई की प्रात: 10 बजकर 51 मिनट पर सूर्यदेव पुनर्वसु नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। 20 जुलाई की प्रात: 10 बजकर 17 मिनट तक सूर्यदेव यहीं पर रहेंगे। सूर्य के  नक्षत्र बदलने से गर्मी का भीष्म प्रकोप बरसेगा, गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ हल्की बौछारें भी कर सकते हैं। इससे नामाक्षर एवं नक्षत्र वालों पर विभिन्न प्रभाव रहेंगे। आईए जानें, कैसा प्रभाव रहेगा आप पर और किन उपायों को करने से अशुभता से छुटकारा पाया जा सकता है। 

PunjabKesari
पुनर्वसु, पुष्य या आश्लेषा नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक और जिनके नाम का पहला अक्षर 'क', 'ह' या 'ड' है। 20 जुलाई तक बिजली और अग्नि जैसी चीज़ों से सर्तक रहें, कुछ भी नया करने की सोच रहे हैं तो 21 जुलाई से शुरू करें। 

PunjabKesariउपाय- भोर होते ही घर के सभी खिड़कियां और दरवाज़े खोल दें ताकि सूर्य की किरणें सारे घर में प्रवेश कर सकें। धर्म-कर्म के कामों में आगे बढ़ कर हिस्सा लें।

PunjabKesari
मघा, पूर्वाफाल्गुनी, उत्तराफाल्गुनी या हस्त नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक और जिनके नाम का पहला अक्षर 'म', 'ट', 'प' या 'ठ' है। उनके जीवन में एक ठहराव रहेगा, आलस्य प्रधान होगा।

उपाय- गुडलक के लिए सोने से पहले तकिए के पास 5 बादाम रखें, सुबह किसी धार्मिक स्थान पर रख आएं।

PunjabKesari

 
चित्रा, स्वाति, विशाखा या अनुराधा नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक और जिनके नाम का पहला अक्षर 'प', 'र', 'त' या 'न' है। उन्हें हर काम में सफलता मिलने के योग हैं। 

उपाय- बेडलक को दूर रखने के लिए 20 जुलाई तक सिर ढक्कर रखें।

PunjabKesari
ज्येष्ठा, मूल या पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक और जिनके नाम का पहला अक्षर  'न', 'य', 'भ', 'ध', 'फ' या 'ढ' है। उन पर धन के देवता कुबेर बहुत मेहरबान रहेंगे।

उपाय- हैप्पी लाइफ के लिए खाना खाने से पहले एक हिस्सा निकालकर अपने दोस्त या सहभागी को दें।

PunjabKesari
उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा या शतभिषा नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक और जिनके नाम का पहला अक्षर 'भ', 'ज', 'ख', 'ग' या 'स' है। उनके लिए सफलता की राहें खुलेंगी।

उपाय- धन लाभ के लिए घर में गंगा जल रखें। गुड़ या बाज़रे का रविवार के दिन दान करें।


पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद या रेवती नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक और जिनके नाम का पहला अक्षर 'स', 'द', 'थ', 'झ' या 'च' है। 20 जुलाई तक वह सतर्क रहकर हर काम को करें। 

उपाय- दिव्यांग की मदद करने से भगवान आपकी हर इच्छा पूरी करेंगे।


अश्विनी, भरणी, कृतिका या रोहिणी नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक और जिनके नाम का पहला अक्षर ना  'च', 'ल', 'अ', 'ई', 'उ', 'ए' या 'व' है। 20 जुलाई तक धन संबंधित परेशानी हो सकती है।

उपाय- 20 जुलाई तक सुबह-सवेरे स्नान करके सूर्यदेव को नमस्कार करें। किसी का बुरा न करें और न ही मन में विचार करें। 


मृगशिरा या आर्द्रा नक्षत्र में जन्म लेने वाले जातक और जिनके नाम का पहला अक्षर 'व', 'क', 'घ' या 'छ' है। उन्हें 20 जुलाई तक रोग और शोक हो सकता है। 

उपाय- बुरे प्रभाव से बचने के लिए हर रोज़ सुबह सूर्यदेव को अर्घ्य दें। 


Kundli Tv अगर घर में पैसा नहीं रुक रहा, तो लक्ष्मी पूजन में न करें इनका इस्तेमाल

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!