ये हैं शनि की अशुभ छाया के 6 संकेत

Edited By Jyoti,Updated: 18 May, 2018 09:35 AM

these are six signs of the ill fated shadow of shani dev

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार शनि देव के गुरु भगवान शंकर ने उन्हें न्यायाधीश का दर्जा प्रदान किया है। अर्थात शनि देव मनुष्य को उसके अच्छे-बुरे कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। कहते हैं कि जिस किस पर शनि की टेढ़ी नज़र पड़ जाती है,

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार शनि देव के गुरु भगवान शंकर ने उन्हें न्यायाधीश का दर्जा प्रदान किया है। अर्थात शनि देव मनुष्य को उसके अच्छे-बुरे कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। कहते हैं कि जिस किसी पर शनि की टेढ़ी नज़र पड़ जाती है, उसे अपने जीवन में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता। लेकिन शनि की नज़र के अशुभ होने के पीछे कारण क्या है ये बहुत कम लोगों को पता है। तो आईए जानते हैं शनि देव से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें-
PunjabKesari

शनि का विवाह एक ऐसी कन्या से हुआ था, जो स्वभाव की बहुत उग्र थी। एक बार शनिदेव की पत्नी पुत्र की लालसा में उनके पास पहुंची लेकिन शनि भगवान की भक्ति में इतने लीन थे कि उन्हें इस बात की अनुभूति ही नहीं हुई। जिससे क्रोधित होकर उनकी पत्नी ने उन्हें शाप दे दिया कि जिस पर आपकी दृष्टि पड़ेगी उसका सबकुछ नष्ट हो जाएगा। यही कारण है कि शनि की नज़र को अशुभ माना जाता है। इसलिए शास्त्रों में कहा गया है कि कभी शनिदेव की प्रतिमा के आंखों में आंखे मिलाकर दर्शन नहीं करने चाहिए, हमेशा नज़रे उनके पैरों की तरफ होनी चाहिए।
PunjabKesari

अशुभ नजर के संकेत-
शनि की अशुभ छाया का सबसे पहला संकेत पैसों का नुकसान होना।
PunjabKesari

अचानक से किसी बहुमूल्य वस्तु का बार-बार खोना।

पैरों से जुड़ी किसी बीमारी से ग्रस्त होना।

PunjabKesari
बनते हुए काम का बिगड़ना।

घर में पालतू जानवर की मृत्यु होना।

PunjabKesari

बार-बार किसी विवाद में पड़ना और कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाना।

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!