समय से पहले करें इस चीज की पहचान, वर्ना होगा पछताना

Edited By ,Updated: 13 Jan, 2017 04:47 PM

time  opportunity  regret  customer  picture

एक बार एक ग्राहक चित्रों की दुकान पर गया। उसने वहां पर अजीब से चित्र देखे। पहले चित्र में चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था और पैरों में पंख थे। एक दूसरे चित्र में सिर पीछे

एक बार एक ग्राहक चित्रों की दुकान पर गया। उसने वहां पर अजीब से चित्र देखे। पहले चित्र में चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ था और पैरों में पंख थे। एक दूसरे चित्र में सिर पीछे से गंजा था। ग्राहक ने पूछा यह चित्र किसका है?

 

दुकानदार ने कहा, अवसर का।

 

ग्राहक ने पूछा, इसका चेहरा बालों से ढका क्यों है?

 

दुकानदार ने कहा, क्योंकि अक्सर जब अवसर आता है तो मनुष्य उसे पहचानता नहीं है। 

 

ग्राहक ने पूछा, और पैरों में पंख क्यों हैं?

 

दुकानदार ने कहा, वह इसलिए कि यह तुरंत भाग जाता है, यदि इसका उपयोग न हो तो यह तुरंत उड़ जाता है।

 

ग्राहक ने पूछा, और यह दूसरे चित्र में पीछे से गंजा सिर किसका है?

 

दुकानदार ने कहा, यह भी अवसर का है। यदि अवसर को सामने से ही बालों से पकड़ लेंगे तो वह आपका है। अगर आपने उसे थोड़ी देरी से पकड़ने की कोशिश की तो पीछे का गंजा सिर हाथ आएगा और वह फिसलकर निकल जाएगा। वह ग्राहक इन चित्रों का रहस्य जानकर हैरान था पर अब वह बात समझ चुका था। 

 

दोस्तों, आपने कई बार दूसरों को यह कहते सुना होगा या खुद भी कहा होगा कि हमें अवसर नहीं मिला लेकिन यह अपनी जिम्मेदारी से भागने और अपनी गलती को छुपाने का बस एक बहाना है। वास्तव में भगवान ने हमें ढेरों अवसरों के बीच जन्म दिया है। अवसर हमेशा हमारे सामने से आते-जाते रहते हैं पर हम उसे पहचान नहीं पाते या पहचानने में देर कर देते हैं। हम सिर्फ इसलिए चूक जाते हैं क्योंकि हम बड़े अवसर की ताक में रहते हैं पर अवसर बड़ा या छोटा नहीं होता है। हमें हर अवसर का भरपूर उपयोग करना चाहिए।
 

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!