Edited By Niyati Bhandari, Updated: 27 Jan, 2022 09:57 AM

आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 27 जनवरी में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 9 होता है
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Today's Birthday Prediction: आज आपके जन्मदिन की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 27 जनवरी में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 9 होता है, जिनके स्वामी मंगल देव हैं। मूलांक 9 वाले जातक उर्जावान होते हैं। वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सदैव प्रेरित रहते हैं। वे तब तक विश्राम नहीं करते जब तक अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त न कर लें। शारीरिक रूप से यह बलवान होते हैं। स्वभाव से यह क्रोधी हैं, छोटी-छोटी बातों में इनको गुस्सा आ जाता है, ये लोग बहुत दयालु भी होते हैं। मूलांक 9 वाले जातक हमेशा आत्मविश्वास से भरे रहते हैं। अपने साहस से ये लोग मुश्किल से मुश्किल कार्यों से नहीं घबराते और हर काम में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने का प्रयास करते हैं।
इस वर्ष फ़रवरी के महीने में किसी को दिया हुआ उधार वापिस मिलने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों के लिए यह महीना शुभ समाचार लेकर आया है। मार्च में नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए चीज़ें अनुकूल रहेंगी। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। अप्रैल में बिना सोचे-समझे किये गए काम के कारण हानि उठानी पड़ सकती है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई की तरफ से उचाट रहेगा। पैसों के लेन-देन में सावधानी रखें। जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में किसी भी प्रकार का अनैतिक काम न करें। मई में नौकरी में आपके किये गए कामों में सहकर्मियों का हस्तक्षेप आपको पसंद नहीं आएगा। सोच-समझ कर प्रॉपर्टी में निवेश किया जा सकता है। जून में दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा। परिवार के साथ घुमने का कार्यक्रम बना सकते हैं। जुलाई के महीने में व्यापार के विस्तार के लिए ऋण लेने की स्थिति बन सकती है। छोटी यात्रा करनी पड़ेगी, जो ज्यादा लाभदायक नहीं रहेगी। संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं। अगस्त में वाहन पर पैसा व्यय कर सकते हैं अथवा घर के नवीनीकरण के बारे में विचार करेंगे। सितम्बर के महीने में भाइयों के साथ प्रेम बना रहेगा। मित्रों के सहयोग से व्यापार में कोई नयी डील हासिल करेंगे। घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। अक्टूबर में नौकरी में किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर आपकी सलाह आपके अधिकारीयों द्वारा स्वीकार की जाएगी और जिसके लिए आपको सराहा भी जायेगा। नवम्बर में संतान की शिक्षा को लेकर संतुष्ट नज़र आयेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह महीना उत्तम रहेगा। दिसम्बर के महीने में पिछले कुछ समय पहले किये गए निवेश से लाभ मिलेगा। जीवन में सकारात्मक बदलाव दिखाई देंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलने की सम्भावना है।

उपाय- इस वर्ष शुभ फल प्राप्त करने के लिए मीठा बांटें, हनुमान चालीसा का पाठ करें, लाल रंग का रुमाल अपने पास रखें, हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.gurukulastro.com
