Kundli Tv- आखिर क्यों क्रोध में आकर गजानन ने इन्हें दें डाला श्राप

Edited By Lata,Updated: 24 Jul, 2018 03:36 PM

why gajanan came in anger after giving them a curse

एक बार नवयौवन सम्पन्ना तुलसी महारानी तीर्थों में भ्रमण करती हुई गंगा तट पर जा पहुंची। तभी वहां उन्होंने गणेश जी को देखा, जोकि देखने में अत्यंत आकर्षित थे। उनके मुख पर मंद-मंद मुस्कान थी, जो बेहद मनमोहक लग रही थी। उन्हें देखकर तुलसी जी उनकी तरफ...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesari

एक बार नवयौवन सम्पन्ना तुलसी महारानी तीर्थों में भ्रमण करती हुई गंगा तट पर जा पहुंची। तभी वहां उन्होंने गणेश जी को देखा, जोकि देखने में अत्यंत आकर्षित थे। उनके मुख पर मंद-मंद मुस्कान थी, जो बेहद मनमोहक लग रही थी। उन्हें देखकर तुलसी जी उनकी तरफ आकर्षित हो गई। 

गणपति जी जब वहां ध्यान में बैठे थे, तब तुलसी जी ने उन्हें लम्बोदर तथा गजमुख कह कर उनका उपहास उड़ाया। इस पर गणेश जी का ध्यान भंग हुआ और उन्होंने तुलसी जी से पूछा कि, "माता तुम कौन हो। कहां से आई हो।"

PunjabKesari

तुलसी जी ने कहा, "प्रभु, मैं धर्मात्मज की नवयुवती कन्या हूं और पति प्राप्ति के लिए यहां तप करने के लिए आई हुं। आपने मेरा मन मोह लिया है, तो आप मेरे पति हो जाइए।"

गजानन बोले, "हे माता, विवाह करना बड़ा भयंकर होता है। विवाह अनेक दुखों का कारण है और उससे कभी भी सुख नहीं मिल सकता। केवल प्रभु भक्ति से ही सब कष्टों का निवारण हो सकता है। इसलिए अाप कोई ओर वर की तलाश कीजिए।"

भगवान गणेश के एेसे वचन सुनकर तुलसी जी ने क्रोध में आकर उन्हें श्राप दे डाला कि आपका विवाह अवश्य होगा। यह सुन गणपति जी ने भी उन्हें श्राप दिया कि तुम निस्संदेह असुर द्वारा ग्रस्त होने के बाद एक वृक्ष के रुप में हो जाओगी। 

PunjabKesari

यह सुनकर तुलसी जी को अपने कहे हुए वचनों पर पश्चाताप हुआ। तभी उन्होंने भगवान को प्रसन्न करने के लिए उनकी स्तुति करी। उनकी प्रार्थना से खुश होकर गणेश जी ने कहा, "वैसे तो सब देव आपकी आराधना करेंगे, लेकिन श्री कृष्ण के लिए आप सबसे प्रिय बन जाओगी। पृथ्वी पर सब लोग तुम्हारी पूजा-अर्चना करेंगे।"  

कैसे Fish aquarium बदल सकता है आपकी ज़िंदगी (देखें VIDEO)

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!