69000 सहायक अध्यापक भर्ती के दूसरे चरण में 36590 अभ्यर्थियों की चयन एवं जिला आवंटन सूची जारी कर दी गई है। 67867 पदों के लिए चयन की लिस्ट एक जून को जारी की गई थी। पहले चरण में 31277 का चयन हो चुका है। दूसरे चरण की लिस्ट 30 नवबंर को जारी की गई।
नई दिल्ली: 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के दूसरे चरण में 36590 अभ्यर्थियों की चयन एवं जिला आवंटन सूची जारी कर दी गई है। 67867 पदों के लिए चयन की लिस्ट एक जून को जारी की गई थी। पहले चरण में 31277 का चयन हो चुका है। दूसरे चरण की लिस्ट 30 नवबंर को जारी की गई।
बता दें कि कुल पदों के लिए दो चरण में चयन हुआ है। परिषद का दावा है कि किसी भी अभ्यर्थी का जिला आवंटन बदला नहीं गया है। यह जरूर है कि दूसरी चयन सूची में पुरुषों का चयन अधिक हुआ है। सूची में 19027 पुरुष तो 17563 महिलाओं को जगह मिली है।
यहां नहीं होगी दूसरे चरण की काउंसिलिंग: जिलावार आवंटन में लखनऊ, मऊ, गाजियाबाद, वाराणसी और बागपत के सारे पद पहले चरण में ही भर चुके हैं। यहां दूसरे चरण की काउंसिलिंग नहीं होगी।
इन जिलों में पदों की भरमार: जिला आवंटन सूची के अनुसार सीतापुर में 2014, कुशीनगर में 1935, आगरा में 130, लखीमपुर खीरी में 1716, महराजगंज में 1328, अलीगढ़ 643, अमेठी 523, बलिया 909, बलरामपुर 350, बरेली 490, बस्ती 920, बिजनौर 231, इटावा 234, गोरखपुर 647 का आवंटन हुआ।
इन जिलों में बहुत कम चयनित: उन्नाव 145, अयोध्या 123, अंबेडकर नगर 62, कानपुर देहात 41, प्रयागराज में महज तीन को आवंटित हुआ है।
MPPEB Recruitment 2020: ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जल्द करें...
NEXT STORY