केरल की साक्षरता परीक्षा में 96 वर्षीय महिला बनीं टॉपर

Edited By bharti,Updated: 31 Oct, 2018 06:22 PM

96 year old female topper in kerala s literacy test

केरल में 100 प्रतिशत साक्षरता दर हासिल करने के उद्देश्य के तहत केरल राज्य साक्षरता मिशन...

नई दिल्ली : केरल में 100 प्रतिशत साक्षरता दर हासिल करने के उद्देश्य के तहत केएसएलएमए (केरल राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण) के साक्षरता कार्यक्रम 'अक्षरलक्षम' के तहत ली गई परीक्षा में 96 वर्ष की एक महिला ने 100 में से 98 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। केएसएलएमए द्वारा आयोजित की गई इस परीक्षा में लगभग 42,933 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस परीक्षा में करीब 43,330 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाली 96 वर्षीय कार्तियानी अम्मा सबसे उम्रदराज अभ्यर्थी रही हैं। कुल 99.84 प्रतिशत लोग सफल हुए।

परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाली कार्तियानी अम्मा को 1 नवंबर को सचिवालय में होने वाले समारोह में प्रमाणपत्र दिया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन करेंगे और कार्तियानी अम्मा को 'अक्षरलक्षम' प्रमाणपत्र से सम्मानित करेंगे। पलक्कड़ जिले में सबसे अधिक 10866 अभ्यर्थी पास हुए, उसके बाद तिरुवनंतपुरम में 9412 और मलप्पुरम में 4065 अभ्यर्थी पास हुए। उत्तीर्ण होने वाले 42, 933 अभ्यर्थियों में से 8,215 अनुसूचित जाति और 2,882 अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति से रहे। परीक्षा में 100 अंकों के प्रश्नपत्र में कौशल सहित अध्ययन, लेखन एवं गणित शामिल था। 

अध्ययन में 30 में से कम से कम नौ अंक, लेखन में 40 में से कम से कम 12 और गणित में 30 में से कम से कम नौ अंक लाना उत्तीर्ण होने की शर्त रही। कार्तियानी अम्मा ने लेखन में 38, अध्ययन में 30 और गणित में 30 अंक प्राप्त किए हैं। मिशन के निदेशक डॉ. पी. एस. श्रीकला ने कहा कि कार्तियानी अम्मा हजारों लोगों के लिए रोल मॉडल हैं। जिन लोगों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे केएसएलएमए की चौथी कक्षा के बराबर माने जाएंगे। 

क्या है सरकार की 'अक्षरलक्षम' योजना
राज्य सरकार की केरल राज्य साक्षरता अभियान के द्वारा इसी साल 26 जनवरी से 'अक्षरलक्षम' कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अभियान में सीनियर सिटिजन, आदिवासियों, मछुआरों, झुग्गी बस्तियों के लोगों जो निरक्षर हैं, उन पर खास ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। राज्य सरकार सारे उपाय करके 100 फीसदी साक्षरता हासिल करने का लक्ष्य हासिल करने का प्रयास कर रही है। पहले चरण की साक्षरता परियोजना के तहत 2086 अध्ययन केंद्र वार्डों में 47,241 निरक्षरों के लिए कक्षाएं शुरू की गयीं।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!