AIIMS Top10: टॉपर्स में इस इंस्टीट्यूट के 9 स्टूडेंट्स

Edited By pooja,Updated: 20 Jun, 2018 10:10 AM

aiims top 10 9 students of this institute of kota in toppers

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि (एम्स) में दाखिले के लिए ली गई परीक्षा में पंजाब की एलिजा बंसल ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके आल इंडिया स्तर

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि (एम्स) में दाखिले के लिए ली गई परीक्षा में पंजाब की एलिजा बंसल ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके आल इंडिया स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है । संस्थान की ओर से जारी किए गए नतीजों के अनुसार इस साल उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं।  वहीं 2134 उम्मीवारों के 99 पर्सेंटाइल से अधिक मार्क्स आए हैं। जबकि भटिंडा की रमनीक कौर महल दूसरे रैंक पर रहीं। महक अरोड़ा तीसरे और मनराज सरा ने चौथा स्थान हासिल किया है। देश भर के 9 एम्स के लिए  26 और 27 मई के 32 राज्याें के करीब 155 सेंटर्स में अॉनलाइन एग्जाम लिया गया था । 807 सीटों के लिए 2 लाख से ज्यादा बच्चों ने यह परीक्षा दी थी। 

खास बात यह है कि इस बार टॉप 10 टॉपर्स में से 9 टॉपर ने कोटा से ही पढ़ाई की है। वहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि यह 9 टॉपर एक ही इंस्टीट्यूट के हैं।रिपोर्ट के अनुसार एलेन इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने कहा है कि रामनीक कौर महल, महक, मनराज सरा, अमिताभ पंकज चौहान, अब्दुर रहमान अररारुल, संगीत राठी, अमूल्य गुप्ता, सोमन अग्रवाल और इशवौक अग्रवाल ने क्रमश: 2,3,4,5,6,7,8,9 और 10वीं रैंक हासिल की है।

बताया जा रहा है कि महल, सरा और अग्रवाल इस इंस्टीट्यूट के डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के विद्यार्थी हैं और अन्य टॉपर्स ने ऐलन के कोचिंग सेंटर से पढ़ाई की है। वहीं पिछले साल टॉप 10 रैंक हासिल करने वाले 10 परीक्षार्थी इस इंस्टीट्यूट के ही थे। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!