Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Apr, 2021 12:55 PM

महाराष्ट्र राज्य सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के सभी छात्रों को प्रोन्नत कर दिया है।
एजुकेशन डेस्क: महाराष्ट्र राज्य सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के सभी छात्रों को प्रोन्नत कर दिया है। राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री सुश्री वर्षा गायकवाड़ ने गुरुवार को बताया कि राज्य सरकार ने महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण छात्रों को प्रोन्नत करने फैसला किया है।
सुश्री गायकवाड़ ने कहा कि पिछले वर्ष की स्थिति को देखते हुए शैक्षणिक भरपाई और भविष्य की तैयारी के मद्देनजर छात्रों के लिए कुछ शिक्षा कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों लिए परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी और सभी छात्रों को पदोन्नत कर दिया जाएगा।