Success Story- बीमारी को हरा कर बरेली की छात्रा ने सफलता का अनोखा मुकाम किया हासिल

Edited By Updated: 30 Jun, 2020 12:27 PM

bareilly s safia javed 10 exams with oxygen cylinder secures 70

किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और जज़्बा होना बहुत जरुरी है। बात कर रहे है बरेली की सफिया की जिसने बीमारी को हरा कर यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रथम...

नई दिल्ली-  किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत और जज़्बा होना बहुत जरुरी है। बात कर रहे है बरेली की सफिया की जिसने बीमारी को हरा कर यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में प्रथम श्रेणी लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। बता दें, साफिया ने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ अपनी परीक्षा दी थी उनकी हिम्मत की हर कोई तारीफ कर रहा है जिन्होंने अपनी बीमारी को हरा कर सफलता का अनोखा मुकाम हासिल किया है।

PunjabKesari

परीक्षा में कैसे की सफलता हासिल -

5 सालों से थी फेफड़ों की बीमारी 
बरेली के कोहाड़ापीर के सराफत मियां की दरगाह के पास रहने वाली सफिया 5 सालों से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रही है और पिछले दो साल से बगैर ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद से वो दो पल भी नही रह सकती है, लेकिन उसकी पढ़ाई की लगन को देखते हुए उसके परिवार ने जीजीआईसी में हाईस्कूल में प्राइवेट परीक्षा दिलवाने का निर्णय किया।

PunjabKesari

सफलता के लिए दिया परिवार को श्रेय 
ऑक्सीजन सिलेंडर को साथ में लेकर सफिया ने सभी पेपर दिए वह प्राइवेट परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक से सफल हुई है। इस सफलता के लिए वह अपने परिवार को इसका श्रेय देती है। 

हर कोई कर रहा जज्बे की तारीफ
उन्होंने बताया, कभी- कभी उसको पढ़ाई करने में बहुत दिक्कत होती थी लेकिन हार नहीं मानी। सफिया के मामा के मुताबिक पेपर के टाइम उसने पढ़ाई में दिन-रात एक कर दिया था और रिजल्ट आने से पहले तो इतना डर गई थी कि आंखों में आंसू भी आ गए थे। हर कोई सफिया की इस सफलता के लिए उसके जज्बे की तारीफ कर रहा है सफिया अपनी पढ़ाई को आगे भी जारी रखना चाहती है।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!