सेंट्रल एयरमैन सलेक्शन बोर्ड (CASB), इंडियन एयर फोर्स ने स्टार ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम CASB की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क: सेंट्रल एयरमैन सलेक्शन बोर्ड (CASB), इंडियन एयर फोर्स ने स्टार ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम CASB की आधिकारिक वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर फेज 2 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची भी जारी की गई है। फेज 1 का एग्जाम क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को फेज 2 के लिए बुलाया जाएगा। फेज 2 परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। CASB, IAF फेज 2 के लिए एडमिट कार्ड अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेज दिए जाएंगे।

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, विज्ञापन संख्या 02/2021 के लिए स्टार ऑनलाइन परीक्षा का परिणा वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। उम्मीदवार लॉगिन करने के बाद अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही द्वितीय चरण के टेस्ट के लिए चुने गए उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें आप डाउनलोड कर सकते हैं। फेज 2 के लिए चुने गए उम्मीदवारों की प्रदर्शन सूची उम्मीदवार के टैब के तहत उपलब्ध है। फेज 2 के लिए शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार फेज 2 के एडमिट कार्ड को शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की पंजीकृत ईमेल आईडी पर भी मेल किए जाएंगे।

ऐसे चेंक करें रिजल्ट
- उम्मीदवार इस लिंक https://airmenselection.cdac.in/CASB/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- उम्मीदवार टैब पर जाएं।
- चुने हुए उम्मीदवार फेज 2 पर क्लिक करें।
- आप अपना लॉग इन आईडी डालने के बाद सब्मिट करें। आपकी सक्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
PSEB Exam 2021: दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखें जारी, जानिए...
NEXT STORY