CBSE अध्यक्ष ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों को अनूठे अंदाज में दिया संदेश

Edited By Sonia Goswami,Updated: 14 Feb, 2019 01:44 PM

cbse chairman gives unique message to students for board exams

सीबीएसई की अध्यक्ष अनिता करवाल ने बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों को अनूठे अंदाज में संदेश दिया है। उन्होंने छात्रों से कहा कि पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने दिमाग के ‘वेब ब्राउजर’ को खोलें, दक्षताओं और जीवन कौशलों को ‘‘डाऊनलोड’’ करें तथा...

नई दिल्लीः सीबीएसई की अध्यक्ष अनिता करवाल ने बोर्ड परीक्षाओं से पहले छात्रों को अनूठे अंदाज में संदेश दिया है। उन्होंने छात्रों से कहा कि पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने दिमाग के ‘वेब ब्राउजर’ को खोलें, दक्षताओं और जीवन कौशलों को ‘‘डाऊनलोड’’ करें तथा ध्यान भटकाने वाली सभी चीजों को ‘‘फायरवॉल’’ (कम्प्यूटर की सुरक्षा के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर) करें तथा परीक्षाओं को अपनी जिंदगी के यूआरएल की तरह समझें।          

सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो रही और यह तीन अप्रैल तक चलेंगी जबकि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 फरवरी को शुरू होंगी और 29 मार्च को खत्म होंगी।  छात्रों से उन्हीं की तकनीकी भाषा में संवाद की कोशिश करते हुए सीबीएसई प्रमुख ने कहा, ‘‘अपनी किताबों को फेस करें और अपनी पढ़ाई को ‘इंस्टा’ करें तथा हैशटैग ‘स्टूडेंट्सस्टॉपेबल’ को ट्रेंड करें।’’          

उन्होंने छात्रों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘स्कूल के दिन छात्रवृत्तियों और शिक्षा के लिए सबसे अच्छे दिन होते हैं क्योंकि इन दिनों में छात्रों के ‘हार्ड डिस्क’ की जगह ग्रहणशील होती है। अपने दिमाग के ‘वेब ब्राउजर’ को खुला छोड़ दें तथा जीवन की कई दक्षताओं और कौशलों को ‘डाउनलोड’ करें।’’          

उन्होंने कहा, ‘‘आपके पास ‘स्पैम्स’ का पता लगाने और सीखने की ‘बैंडविड्थ’ तेज करने के लिए ‘मैसेंजर्स’ (गुरु) हैं। मत भूलिए कि आपके पास शिक्षा के लिए ‘ऑटोकरेक्ट’, ‘बैकस्पेस’, ‘पॉज’, ‘शिफ्ट’ या ‘डिलीट’ जैसे कई विकल्प हैं।’’          

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की अध्यक्ष ने छात्रों को सलाह दी कि इस समय ध्यान भटकाने वाली सभी बातों को ‘‘फायरवॉल’’ कर दें और मस्ती तथा गेम्स को ‘रेंडम एक्सेस मेमोरी’ में जाने दें। साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षा किसी की सफलता या विफलता का मानदंड नहीं होनी चाहिए।  उन्होंने कहा, ‘‘परीक्षाएं आपकी जिंदगी की ‘यूनीफॉर्म रिसॉर्स लोकेटर्स (यूआरएल) की तरह हैं जिसका मकसद आपके ज्ञान के ‘सर्च इंजन’ को उपयोग में लाकर आपके अंदर छिपी असली संभावनाओं और क्षमताओं का पता लगाना है।’’ करवाल ने कहा, ‘‘भविष्य में आप अपने अंक याद भी नहीं रखेंगे लेकिन परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत वाले आपके दिन भरपूर जिंदगी जीने का ‘रास्ता’ होंगे।’’ 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!