दिल्ली सरकारी स्कूलों में पुस्तक मुहैया करवानी वाली कंपनी दिल्ली ब्यूरों ऑफ टेक्टस बुक्स (डीबीटीबी) में लगभग तीन लाख किताबें धूल फांक रही हैं।
नई दिल्ली : दिल्ली सरकारी स्कूलों में पुस्तक मुहैया करवानी वाली कंपनी दिल्ली ब्यूरों ऑफ टेक्टस बुक्स (डीबीटीबी) में लगभग तीन लाख किताबें धूल फांक रही हैं। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने डीबीटीबी से जवाब मांगा है।
दरअसल, दिल्ली सरकारी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को मुफ्त किताबें दी जाती हैं इन किताबों के छपाई व सप्लाई का काम शिक्षा निदेशालय ने डीबीटीबी सौंपा है। ऐसे में स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों की संख्या को देखते हुए किताबों की संख्या तय की जाती है और डीबीटीबी को ब्यौरा भेजा जाता है। इसके अनुसार किताबें छापकर स्कूलों में पहुंचाई जाती है। लेकिन जब स्कूलों में किताबों को सप्लाई करने का समय आया, तो डाटा बदल गया। इसकी वजह से डीबीटीबी के गोदाम में बड़ी संख्या में किताबें पड़ी हुई है।
UGC NET एग्जाम हॉल में ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, ऐसे बरतें सावधानी
NEXT STORY