DU Admission 2019: डीयू आवेदन में भी छात्राओं ने मारी बाजी

Edited By Riya bawa,Updated: 24 Jun, 2019 10:31 AM

du admission 2019 students get admission in undergraduate

बारहवीं में जहां छात्राओं ने अपना लोहा ...

नई दिल्ली: बारहवीं में जहां छात्राओं ने अपना लोहा मनवाया है, वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) शैक्षणिक सत्र 2019-20 में अंडर ग्रेजुएट में दाखिला लेने में भी छात्राओं ने बाजी मार ली है। बता दें कि जहां पिछले साल 48 फीसदी छात्राओं ने आवेदन किया था, वहीं इस साल लड़कों के मुकाबले लड़कियों के आवेदन की संख्या 1,119 अधिक है। वहीं थर्डजेंडर में सिर्फ 1 छात्र ने ही आवेदन किया है। 

बता दें कि इस साल डीयू में कुल 3,67,895 छात्रों ने आवेदन किया है। डीयू में इस साल अंडर ग्रेजुएट की 62,500 सीटों में आवेदन करने वाले 3,67,895 छात्रों में से 2,58,388 छात्रों ने आवेदन शुल्क जमा करवाया है। इनमें आवेदन शुल्क जमा करवाने वाली कुल छात्राओं की संख्या 1,29,753 है जबकि छात्रों की संख्या 1,28,634 है व 1 थर्डजेंडर छात्र है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आवेदन करने वालों में जनरल कैटेगरी के छात्रों की संख्या 1,52,478 है जबकि ओबीसी के छात्रों की संख्या 55,457, एससी के छात्रों की संख्या 34,262, एसटी के 7100 व ईडब्ल्यूएस में 9091 छात्रों ने आवेदन किया है।  वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए 1,31,129 और पीएचडी व एमफिल के लिए कुल 20,862 आवेदन प्राप्त हुए हैं।


शीर्ष दस पाठ्यक्रम
बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी-142970
बीए (ऑनर्स) राजनीतिक शास्त्र-130240
बीए प्रोग्राम    -125519
बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र-124538
बीए (ऑनर्स) इतिहास-120590
बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान -112312
बीए (ऑनर्स) जर्नलिज्म -112233
बीए (ऑनर्स) समाजशास्त्र-110102
बीकॉम-106549 

शीर्ष राज्य
दिल्ली-1,11,433
उत्तर प्रदेश 49,009
हरियाणा-34,501
बिहार-15,120
राजस्थान-9,897
उत्तराखंड-5,304
मध्य प्रदेश-4,699
झारखंड-4,105
केरल    -3,471    
पश्चिम बंगाल-2,953

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!