डीयू में सीडब्ल्यू में जोड़ी गई चार और श्रेणी

Edited By pooja,Updated: 21 May, 2018 11:27 AM

four more categories added to the cw in du

दिल्ली विश्वविद्यालय ने रिजर्वेशन ऑफ आम्र्ड पुलिस (सीडब्ल्यू) आरक्षित श्रेणी में बदलाव किया है। इस बार सीडब्ल्यू में कुछ स्पेशल कैटेगरी जोड़ी गई है। प

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने रिजर्वेशन ऑफ आर्म्ड पुलिस (सीडब्ल्यू) आरक्षित श्रेणी में बदलाव किया है। इस बार सीडब्ल्यू में कुछ स्पेशल कैटेगरी जोड़ी गई है। पहले इसमें पांच श्रेणियां होती थीं, जिसमें पांचवी में गैलेन्ट्री अवार्ड विजेता हुआ करते थे। इस बार पांचवी श्रेणी को दो भागों में बांटा गया है। 

पहले भाग में पूर्व सैनिक और सेवा कर्मी के बच्चों को आरक्षण मिलेगा, जिन्हें गैलेन्ट्री पुरस्कार से नवाजा गया है। जैसे कि परमवीर चक्र, अशोक चक्र, सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक, महावीर चक्र, कीर्ति चक्र, उत्तम युवा सेवा पदक, वीर चक्र आदि शामिल हैं। वहीं दूसरे भाग में उन पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है। जिनको राष्ट्रपति द्वारा गैलेंट्री ऑफ पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा चार और श्रेणी को जोड़ा गया है। जिसके तहत पूर्व सैनिकों और सेवा कर्मियों को भी शामिल किया गया है।

बहरहाल, छठी श्रेणी में वार्ड ऑफ एक्स सर्विस मैन, सातवीं में वार्ड ऑफ वाइफ हैं, जिसमें तीन बिंदु बनाए गए हैं। जिसके तहत उनकी पत्नियों को आरक्षण का लाभ मिलेगा। साथ ही आठवीं पर वार्ड ऑफ सर्विंग परसोंनेल और नौंवीं में वाइफ ऑफ सर्विंग परसोंनेल शामिल हैं। बता दें कि डीयू में सीडब्ल्यू श्रेणी के तहत पांच प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं। डीयू के डिप्टी डीन स्टूडेंट वेलफेयर जीएस टूटेजा ने बताया कि इस बार सीडब्ल्यू में चार श्रेणी को और जोड़ा गया है। हमारी इस सुविधा से डिफेंस को फायदा होगा। इसके साथ ही सभी प्रकार के सर्टिफिकेट तैयार रखें क्योंकि दाखिले के समय इनकी जरूरत होगी। सर्टिफिकेट का प्रारूप दाखिला बुलेटिन के पेज नंबर 60 से डाउनलोड व प्रिंट किया जा सकता है। सीडब्ल्यू श्रेणी में आरक्षण प्राथमिकता के आधार पर दिया जाएगा। अगर किसी छात्र को सीडब्ल्यू कैटेगरी में किसी अभ्यर्थियों को मनपसंद विषय नहीं मिल रहा है तो सामान्य श्रेणी में भी दाखिला ले सकते हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!