Edited By Riya bawa,Updated: 18 Feb, 2020 03:09 PM

गेट, ग्रेजुएट ऐप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एग्जाम की आंसर-की...
नई दिल्ली: गेट, ग्रेजुएट ऐप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एग्जाम की आंसर-की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते है। देश भर में आयोजित हुई इस परीक्षा में देश भर से लाखों स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। बता दें कि ग्रेजुएट ऐप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का फाइनल परिणाम 16 मार्च को जारी किया जाएगा।
उम्मीदवार आंसर-की पर आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया 19 फरवरी से शुरू होगी। उम्मीदवार को आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति सवाल 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों से प्राप्त आपत्तियों को एक्सपर्ट्स की एक कमेटी रिव्यू करेगी, जिसके बाद फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी। फाइनल आंसर-की के जारी होने के बाद परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षा का आयोजन इस बार आईआईटी दिल्ली ने कराया था। ये परीक्षा 1,2,8 और 9 फरवरी को आयोजित की गई थी। GATE 2020 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में दो सत्रों में हुई थी।
ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।