जिस यूनिवर्सिटी में था गार्ड उसमें ही करेगा स्टूडेंट बनकर पढ़ाई, क्रैक किया एंट्रेंस एग्जाम

Edited By Riya bawa,Updated: 16 Jul, 2019 02:58 PM

guard rajmal meena cracks jnu entrance exam

देश में युवा पीढ़ी शानदार करियर के लिए बहुत से एग्जाम ...

नई दिल्ली: देश में युवा पीढ़ी शानदार करियर के लिए बहुत से एग्जाम और कॉलेजों में एंट्रेस टेस्ट देते है। इस समय हर कॉलेज, यूनिवर्सिटी में एडमिशन का दौर चल रहा है। बता दें कि देश की सबसे प्रतिक्षित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में अभी एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट जारी हुए है और बहुत से छात्रों ने इस एग्जाम को क्रैक किया है। लेकिन आज बात करने जा रहे है राजस्थान के रामजल मीना की जिन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एग्जाम क्लियर करके सफलता हासिल की है। 

Image result for मजदूरी की, गार्ड बने और अब हैं जेएनयू स्टूडेंट

गौरतलब है कि रामजल मीना 2014 में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड थे और यूनिवर्सिटी की रखवाली करते थे। मीना ने यह बात कभी नहीं सोची भी नहीं होगी जिस यूनिवर्सिटी में वह काम करते है उस विश्वविद्यालय में स्टूडेंट्स बनकर पढ़ाई करेंगे। मीना की बचपन से पढ़ने में दिलचस्पी थीं मगर घर के हालातों से मजबूर थे। घर की हर जिम्मेदारी को संभालते हुए ठहर-ठहर कर पढ़ाई की।

सिविल सर्विसेज में आजमाना चाहते हैं किस्मत 
रामजल ने जमकर मेहनत की और आज जेएनयू का 2019-20 का एंट्रेंस एग्जाम क्रैक कर बीए रशियन लैंग्वेज के स्टूडेंट बन गए। ख्वाब अभी और हैं, वो इस यूनिवर्सिटी से और पढ़कर, सिविल्स सर्विसेज का मैदान फतह करने का जज्बा रखते हैं। 

Image result for jnu

राजस्थान के छोटे से गांव के भजेड़ा गांव के रामजल मीना कहते हैं राजस्थान में ओपन एजुकेशन से हिंदी साहित्य, पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री के साथ मैं बीए कर चुका हूं। मीना 34 वर्षीय हैं तथा 3 बेटियों के पिता हैं। उन्‍होनें कहा कि जेएनयू में उन्‍होनें जब पढ़ाई का माहौल देखा तो वे खुद को रोक नहीं सके। वैसे, वह साइंस के स्टूडेंट थे मगर 2003 में शादी हो गई, उसके बाद परिवार की बड़ी जिम्मेदारी की वजह से यह छूट गया।

Image result for मजदूरी की, गार्ड बने और अब हैं जेएनयू स्टूडेंट

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!