इस राज्य में सरकार ने लिया बड़ा फैसला- 21 सितंबर से नहीं खोले जाएंगे स्कूल

Edited By Riya bawa,Updated: 17 Sep, 2020 09:42 AM

gujarat government decides against reopening schools from september 21

देशभर में कोरोना वायरस के कारण स्कूल काफ़ी समय से बंद है। एेसे में राज्य सरकार ने 21 सितंबर से स्कूल खोलने का फैसला किया था। लेकिन गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी़ से बढ़ने के कारण 21 सितंबर से स्कूल न खोलने का फैसला...

नई दिल्ली- देशभर में कोरोना वायरस के कारण स्कूल काफ़ी समय से बंद है। एेसे में राज्य सरकार ने 21 सितंबर से स्कूल खोलने का फैसला किया था। लेकिन गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी़ से बढ़ने के कारण 21 सितंबर से स्कूल न खोलने का फैसला किया है। बता दें कि केंद्रीय श‍िक्षा मंत्री ने 21 सितंबर से देश भर में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने को कहा था।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री विजय रूपानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया है कि छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खोलना उचित नहीं होगा। इससे पहले शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए वैकल्पिक कैलेंडर लॉन्च कर दिया है। इस कैलेंडर में हफ्तेवार आठ हफ्ते का शेड्यूल दिया गया है। यह कैलेंडर को सीनियर सेकेंडरी स्टूडेंट्स के लिए NCERT द्वारा बनाया गया है। यह एकेडमिक कैलेंडर9वीं से 12वीं के बीच के सभी छात्रों पर लागू होगा। 

इस कैलेंडर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को घर से पढ़ाई के दौरान तकनीक और सोशल मीडिया टूल का उपयोग कराना है, जिससे उनकी पढ़ाई के दौरान कोई समस्याओं का न सामना करना पड़े।

PunjabKesari

शिक्षा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर की है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा, सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए अगले 8 सप्ताह के लिए वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर को आज लॉन्च किया गया। 

गौरतलब है कि अनलॉक 4 में स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं। जो भी छात्र-छात्राएं अगर 21 सितंबर से स्कूल जाना चाहते हैं तो इसके लिए वह जा सकते हैं लेकिन इसके लिए उनको पैरेंट्स की लिखित अनुमति लेनी पड़ेगी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!