Edited By rajesh kumar,Updated: 02 Sep, 2021 03:39 PM

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने राज्य सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा (एचसीएस) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते...
एजुकेशन डेस्क: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने राज्य सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा (एचसीएस) 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बता दें कि 12 सितंबर, 2021 को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। HCS प्रीलिम्स परीक्षा दो सत्रों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।प्रारंभिक परीक्षा बहुविकल्पीय प्रकार का होता है। उम्मीदवारों को प्रश्नों को हल करने के लिए दो घंटे का समय आवंटित किया गया है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 156 पदों पर भर्तियां होंगी। जिसमें 83 पद अनारक्षित हैं। 9 पद ईडबल्यूएस, 18 बीए-ए, 8 बीसी-बी और 28 एससी कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं।
HPSC Admit Card 2021: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं.
- एचपीएससी प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें अन्यथा सीधे https://cdn3.digialm.com//EForms/configuredHtml/31253/69695/login.html पर जाएं.
- मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
- स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें।