Edited By Mehak,Updated: 21 Dec, 2025 06:43 PM

पेट का कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जिसके शुरुआती लक्षण अक्सर आम पेट की समस्याओं जैसे लगते हैं। लगातार पेट में जलन, थोड़ी मात्रा में खाने पर पेट भर जाना, बिना कारण वजन घटना, जी मितलाना, उल्टी, काला मल और पेट दर्द इसके संकेत हो सकते हैं। इन लक्षणों को...
नेशनल डेस्क : पेट के कैंसर को मेडिकल भाषा में गैस्ट्रिक कैंसर (Gastric Cancer) कहा जाता है। यह तब होता है जब पेट की अंदरूनी परत में असामान्य कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं और धीरे-धीरे ट्यूमर का रूप ले लेती हैं। अगर इस बीमारी को शुरुआती चरण में पहचान लिया जाए, तो इलाज की संभावना काफी बढ़ जाती है।
शुरुआती लक्षण क्यों होते हैं नजरअंदाज
पेट के कैंसर की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि इसके शुरुआती लक्षण आम पेट की समस्याओं जैसे लगते हैं। इसी वजह से लोग इन्हें गैस, अपच या एसिडिटी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे बीमारी आगे बढ़ जाती है।
पेट के कैंसर के 6 शुरूआती लक्षण
1. लगातार पेट में जलन
अगर बार-बार खाना पचने में दिक्कत हो और पेट में लगातार जलन महसूस हो, तो यह सिर्फ एसिडिटी नहीं हो सकती। लंबे समय तक दवा लेने के बाद भी आराम न मिलना पेट के कैंसर का संकेत हो सकता है।
2. थोड़ा खाने पर पेट भर जाना
थोड़ा सा खाने के बाद ही पेट भरा हुआ या भारी लगना भी एक चेतावनी संकेत है। यह इस बात की ओर इशारा कर सकता है कि पेट के अंदर ट्यूमर के कारण जगह कम हो रही है।
3. बिना कारण वजन कम होना
अगर बिना डाइट या एक्सरसाइज के वजन तेजी से घट रहा है, तो इसे हल्के में न लें। पेट के कैंसर में भूख कम हो जाती है और शरीर को जरूरी पोषण नहीं मिल पाता।
4. लगातार जी मितलाना और उल्टी
हर समय मितली महसूस होना या बार-बार उल्टी आना भी गैस्ट्रिक कैंसर का लक्षण हो सकता है। कई मामलों में मरीज को खाना देखने से भी उल्टी जैसा महसूस होता है।
5. मल का काला रंग
पेट के कैंसर में अंदरूनी रक्तस्राव हो सकता है, जिसकी वजह से मल का रंग काला दिखाई देने लगता है। यह एक गंभीर संकेत माना जाता है।
6. पेट दर्द की समस्या
शुरुआती चरण में दर्द नहीं होता, लेकिन जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, पेट में लगातार या तेज दर्द महसूस होने लगता है।
डॉक्टर से जांच क्यों जरूरी
अगर इनमें से कोई भी लक्षण लंबे समय तक बना रहे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। समय पर जांच और सही इलाज से पेट के कैंसर को शुरुआती स्टेज में ही कंट्रोल किया जा सकता है।