5 लोगों की दर्दनाक मौत, 44 अन्य घायल... बर्फीले रास्ते पर बस पलटने से मची चीख पुकार

Edited By Updated: 21 Dec, 2025 06:44 PM

five people were tragically killed and 44 others injured when a bus overturned

अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां एक यात्री बस के पलटने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 44 लोग घायल हो गए। इस घटना की पुष्टि रविवार को एक आधिकारिक बयान के जरिए की गई। अफगानिस्तान के लोक निर्माण...

नेशनल डेस्क: अफगानिस्तान के बघलान प्रांत में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां एक यात्री बस के पलटने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 44 लोग घायल हो गए। इस घटना की पुष्टि रविवार को एक आधिकारिक बयान के जरिए की गई। अफगानिस्तान के लोक निर्माण मंत्रालय (एमओपीडब्ल्यू) के प्रवक्ता मोहम्मद अशरफ हकशेनास ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह हादसा शनिवार तड़के करीब 2 बजे सालंग के उत्तर में स्थित शवाल इलाके में हुआ। जिस समय यह दुर्घटना हुई, उस इलाके में भारी बर्फबारी हो रही थी, जिससे सड़कें बेहद फिसलन भरी हो गई थीं।

प्रवक्ता के अनुसार, लापरवाही से वाहन चलाने के कारण बस संतुलन खो बैठी और सड़क से उतरकर पलट गई। इस भीषण हादसे में मौके पर ही पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 44 अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए खानजान जिला स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

मंत्रालय ने इस हादसे के बाद सालंग मार्ग पर सफर करने वाले सभी ड्राइवरों से सतर्कता बरतने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि मौजूदा मौसम हालात को देखते हुए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करना बेहद जरूरी है।

अधिकारियों के मुताबिक, तूफानी मौसम और भारी बर्फबारी के चलते सालंग हाईवे को अस्थायी रूप से ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है। इस मार्ग पर कई स्थानों पर कर्मचारी बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं ताकि हालात सामान्य किए जा सकें।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में हाल के दिनों में सड़क हादसों की संख्या तेजी से बढ़ी है। 15 दिसंबर को भी अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 16 लोग घायल हुए थे। इनमें एक हादसा पूर्वी गजनी प्रांत के काबुल-कंधार हाईवे पर हुआ था, जहां दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की जान चली गई थी। वहीं उत्तरी जौजजान प्रांत में अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत और 14 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई थी।

अधिकारियों का कहना है कि इन सभी दुर्घटनाओं की मुख्य वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना है। खराब सड़कें, भीड़भाड़ और खराब मौसम मिलकर अफगानिस्तान में सड़क यात्रा को और ज्यादा खतरनाक बना रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!