IGNOU Openmat 2019: जुलाई सेशन के रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां करें आवेदन

Edited By Sonia Goswami,Updated: 19 Jan, 2019 12:28 PM

ignou openmat 2019 admission start

Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने OPENMAT Entrance Test के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आपको बता दें कि OPENMAT 2019 के जरिए ही छात्रों को इग्नू के MBA प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा। इग्नू एमबीए कोर्स का सेशन जुलाई 2019...

एजुकेशन डेस्क- Indira Gandhi National Open University (IGNOU) ने OPENMAT Entrance Test के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आपको बता दें कि OPENMAT 2019 के जरिए ही छात्रों को इग्नू के MBA प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा। इग्नू एमबीए कोर्स का सेशन जुलाई 2019 से शुरू हो रहा है। IGNOU Openmat के लिए आप इग्नू की ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 


इग्नू ओपनमेट में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 14 फरवरी 2019 तक चलेगी। एंट्रेंस टेस्ट की रजिस्ट्रेशन फीस 1 हजार रुपए है। आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। एक बार फीस जमा कराने पर वापस नहीं मिलेगी। एंट्रेंस फीस को क्रेडिट, डेबिट या नेट बैंकिंग के जरिए जमा कराया जा सकता है। अगर गलती से दो बार फीस का भुगतान हो गया है तो उसे वापस कराया जा सकता है। अगर आपको इस एंट्रेंस से जुड़ा कोई सवाल पूछना है तो आप 011-29571520 नंबर पर कॉल कर सकते हैं या jlkapoor@ignou.ac.in पर मेल कर सकते हैं। 

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन 

1. IGNOU के होमपेज पर OPENMET के लिंक पर क्लिक करें 
2. अब यहां Register Yourself पर क्लिक करें 
3. यहां अपनी सारी डीटेल्स डालें और फीस का भुगतान करें 
4. डीटेल्स और फोटो डालने के बाद Next का बटन दबाएं इससे आपको फॉर्म का प्रीव्यू दिखेगा। 
5. अब यहां आप फॉर्म को सेव या प्रिंट कर सकते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!