100% रहा आईआईएम लखनऊ का प्लेसमेंट, हाईएस्ट पैकेज 55 लाख से भी ज्यादा

Edited By Riya bawa,Updated: 30 Jan, 2020 09:43 AM

iim lucknow have got 100 percent placement

इस बार प्लेसमेंट में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम)-लखनऊ के ...

नई दिल्ली: इस बार प्लेसमेंट में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम)-लखनऊ के सभी स्टूडेंट्स को नौकरी का ऑफर मिला है। बता दें कि इस बार प्लेसमेंट 100% रहा, इस प्लेसमेंट में ई- कॉमर्स, अमेजन, फ्लिपकार्ट  जैसी  बड़ी - बड़ी कंपनियां शामिल हुई थी। आईआईएम लखनऊ की ओर से जारी आधिकारिक स्टेटमेंट में बताया गया है कि इस साल इंटरनेशनल और डॉमेस्टिक सैलरी पर काफी बढ़िया प्लेसमेंट हुआ है। 

Image result for IIM Lucknow : 100% प्लेसमेंट

सालाना पैकेज 
इंटरनेशनल पैकेज सालाना 58.47 लाख रुपये और डॉमेस्टिक (घरेलू) पैकेज 54 लाख रुपये का ऑफर छात्रों दिया गया है। वहीं प्लेसमेंट में औसत वेतन सालाना 24.25 लाख रुपये और 23 लाख रुपये है। 

गौरतलब है कि आईआईएम लखनऊ के अनुसार सेशन 2018-2020 के पीजी प्रोग्राम के 34 बैचों के 443 छात्रों ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया था- इन्हें नौकरी देने के लिए 140 डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल कंपनी आई थी, जिन कंपनियों ने छात्रों को अच्छे ऑफर दिए उनमें ई-कॉमर्स साइट अमेजन, IT मेजर एक्सेंचर, और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) और प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (पीडब्ल्यूसी) आदि कंपनी शामिल थी।  

जॉब ऑफर 
कंसल्टिंग व स्ट्रैजी सेक्टर में-  32 प्रतिशत 
IT ऑपरेशन में 24 प्रतिशत नौकरी 
फाइनेंस में 19 प्रतिशत
जनरल मैनेजमेंट में- 13 प्रतिशत 
सेल्स और मार्केटिंग में 12 प्रतिशत

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!