नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन अप्रैल परीक्षा की तारीख घोषित...
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन अप्रैल परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। इस बार जेईई मेन अप्रैल 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 फरवरी को शुरू होगी और इसके लिए 7 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन फीस 8 मार्च 2020 तक जमा कराई जा सकेगी।

जेईई मेन अप्रैल 2020 ऑनलाइन मोड में 5 अप्रैल, 7 अप्रैल से 9 अप्रैल और 11 अप्रैल, 2020 को आयोजित होगा। जेईई मेन परीक्षा के माध्यम से 12वीं पास स्टूडेंट्स को देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में एंट्री मिलती है। जेईई मेन अप्रैल 2020 की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी।गौरतलब है कि जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट NTA ने घोषित कर दिया है। आठ राज्यों के 9 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है।

ये है जरुरी तारीखें
आवेदन की प्रक्रिया- 7 फरवरी 2020
आवेदन करने की अंतिम तिथि-7 मार्च 2020
परीक्षा की तारीखें- 5 अप्रैल, 7, 9, 11 2020
परीक्षा का रिजल्ट - 30 अप्रैल तक 2020
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए और परीक्षा से जुड़ी जानकारी चेक करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं।
MP High Court HJS JOBS 2020: डिस्ट्रिक्ट जज के 47 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन
NEXT STORY