JEE Main April 2020: अगले सप्ताह से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, चेक करें एग्जाम कैलेंडर
Edited By Riya bawa,Updated: 27 Jan, 2020 12:43 PM

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन अप्रैल 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया...
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन अप्रैल 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 फरवरी 2020 से शुरू होगा। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी।
ये हैं जरुरी तारीखें
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड-16 मार्च
जेईई मेन परीक्षा-2 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी।
परीक्षा का रिजल्ट -30 अप्रैल 2020
बता दें कि जो छात्र जनवरी वाले एग्जाम में बैठे थे वो भी अप्रैल की परीक्षा में भाग ले सकते हैं। जेईई मेन का रिजल्ट जारी किए जाने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी हालांकि ये प्रक्रिया एनटीए द्वारा आयोजित नहीं की जाएगी। जेईई मेन काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया ऑनलाइन कराई जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।