JNU: ऐडमिशन प्रोसेस शुरू, जानें कब से भरें फॉर्म

Edited By Sonia Goswami,Updated: 14 Mar, 2019 09:12 AM

jnu start the admission process learn how to fill form

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में ऐडमिशन के लिए स्टूडेंट्स 15 मार्च से फॉर्म भर सकते हैं। एकडेमिक सेशन 2019-20 में सभी प्रोग्राम के लिए 15 अप्रैल तक अप्लाई किया जा सकता है। एंट्रेंस एग्जाम 27 मई से शुरू होंगे।

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में ऐडमिशन के लिए स्टूडेंट्स 15 मार्च से फॉर्म भर सकते हैं। एकडेमिक सेशन 2019-20 में सभी प्रोग्राम के लिए 15 अप्रैल तक अप्लाई किया जा सकता है। एंट्रेंस एग्जाम 27 मई से शुरू होंगे। इसका आयोजन इस बार नैशनल टेस्टिंग एजैंसी (एनटीए) करेगा। 


जेएनयू में इस बार पिछले साल से हटकर दिसंबर की बजाय मई में एंट्रेंस एग्जाम होगा। कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन एंट्रेंस होगा। सारे सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। फॉर्म 15 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे। एनटीए ई-प्रॉस्पेक्टस इसी दिन अपलोड कर देगी। 3383 सीटों के लिए ऐडमिशन होंगे। इनमें 1043 सीटें एमफिल और पीएचडी प्रोग्राम की हैं। 127 शहरों में एंट्रेंस एग्जाम होंगे, जो कि पिछले सालों से अढ़ाई गुना अधिक है। 

जेएनयू के डायरेक्टर (ऐडमिशन) का कहना है कि ऑनलाइन एग्जाम होने से यह पूरी तरह से पारदर्शी होगा। कंप्यूटर पर आधारित एग्जाम के लिए कोई खास जानकारी या तकनीकी जानकारी की जरूरत नहीं पड़ेगी। एनटीए एग्जाम के बाद सही जवाब अपलोड करेगा, ताकि स्टूडेंट्स अपने जवाब मिला सकें। एनटीए स्टूडेंट्स की मदद के लिए टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर भी बनाएगा, जहां स्टूडेंट्स जाकर प्रैक्टिस कर सकेंगे। 

फॉर्म भरने के बाद 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक फॉर्म में सुधार करने का मौका मिलेगा। 22 अप्रैल से ऐडमिट कार्ड एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। 27, 28, 29 और 30 मई को एंट्रेंस एग्जाम होंगे। इसके बाद आंसरकी अपलोड किया जाएगा। 10 जून को एमफिल और पीएचडी के रिजल्ट का ऐलान होगा। 26 जून से लेकर 3 जुलाई तक वाइवा होगा। जिन प्रोग्राम में वाइवा नहीं है, उनकी मेरिट लिस्ट 18 जून तक जारी हो जाएगी। जिन प्रोग्राम में वाइवा हैं, उनकी मेरिट लिस्ट 8 जुलाई तक जारी होगी। बीए ऑनर्स प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई को होंगे। एमए, एमएससी और एमसीए के लिए 11, 12, 13 जुलाई को रजिस्ट्रेशन होंगे। एमफिल, पीएचडी, एमटेक, मास्टर्स-पब्लिक हेल्थ और पीजी डिप्लोमा के लिए 15, 16 और 17 जुलाई को रजिस्ट्रेशन होंगे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!