Edited By Anu Malhotra,Updated: 09 Jul, 2025 12:16 PM

बुधवार सुबह पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट IGO5009 के यात्रियों के लिए यह सफर उस वक्त तनावपूर्ण हो गया, जब टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद विमान को तकनीकी खराबी के चलते वापस लौटना पड़ा। कुल 169 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भर...
नेशनल डेस्क: बुधवार सुबह पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट IGO5009 के यात्रियों के लिए यह सफर उस वक्त तनावपूर्ण हो गया, जब टेक-ऑफ के कुछ ही मिनट बाद विमान को तकनीकी खराबी के चलते वापस लौटना पड़ा। कुल 169 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे इस विमान के एक इंजन में पक्षी के टकराने की घटना सामने आई, जिससे इंजन में कंपन महसूस हुआ और पायलट ने फौरन सतर्कता दिखाते हुए विमान को सुरक्षित वापस पटना लैंड करा दिया।
क्या हुआ फ्लाइट के साथ?
रिपोर्ट के मुताबिक, यह फ्लाइट सुबह 8:41 बजे पटना एयरपोर्ट से रवाना हुई थी। लेकिन उड़ान भरने के लगभग एक मिनट बाद ही पायलट ने इंजन में असामान्य कंपन महसूस किया। तुरंत निर्णय लेते हुए विमान को सुबह 9:03 बजे पटना एयरपोर्ट के रनवे 7 पर सुरक्षित लैंड कराया गया। इस दौरान हवाई अड्डे पर इमरजेंसी अलर्ट जारी कर दिया गया था।
एयरपोर्ट प्रशासन ने क्या कहा?
पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने बयान में बताया, "विमान ने टेक-ऑफ के तुरंत बाद 08:42 बजे बर्ड हिट की सूचना दी थी। रनवे की जांच के दौरान एक मृत पक्षी के अवशेष भी पाए गए, जिसकी जानकारी एप्रोच कंट्रोल यूनिट ने तुरंत पायलट को दी।" अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना के बाद पूरी सावधानी बरतते हुए विमान को वापस बुला लिया गया।
यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतज़ाम
फिलहाल तकनीकी टीम विमान की जांच में जुटी है, और सभी यात्रियों को दिल्ली भेजने के लिए वैकल्पिक फ्लाइट्स और व्यवस्थाएं की जा रही हैं।