Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Jul, 2025 03:33 PM

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार (8 जुलाई) को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 270 अंक चढ़कर 83,712 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 61 अंक की तेजी रही, ये 25,522 के स्तर पर बंद हुआ।
मुंबईः हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार (8 जुलाई) को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 270 अंक चढ़कर 83,712 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 61 अंक की तेजी रही, ये 25,522 के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में तेजी, अमेरिकी में गिरावट
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.31% ऊपर 39,711 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.14% ऊपर 3,094 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.86% गिरकर 24,094 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.58% ऊपर 3,493 पर कारोबार कर रहा है।
- 7 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.94% नीचे 44,406 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.92% गिरकर 20,412 पर और S&P 500 0.79% नीचे 6,230 पर बंद हुए।
कल फ्लैट बंद हुआ था बाजार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 7 जुलाई को सेंसेक्स करीब 10 अंक चढ़कर 83,443 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में कोई बदलाव नहीं हुआ, ये पिछले क्लोजिंग वाले स्तर (25,461) पर ही बंद हुआ