NEET परीक्षा के लिए जानें कैसा होगा ड्रेस कोड, गाइडलाइंस जारी

Edited By Updated: 11 Sep, 2020 01:14 PM

neet dress code 2020 what to wear on exam day nta guidelines

देशभर में जेईई मेन परीक्षा खत्म होने के बाद अब 13 सितंबर को नीट की परीक्षा होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा को लेकर चल रहे मामले में मेडिकल परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी...

नई दिल्ली- देशभर में जेईई मेन परीक्षा खत्म होने के बाद अब 13 सितंबर को नीट की परीक्षा होने वाली है। सुप्रीम कोर्ट में परीक्षा को लेकर चल रहे मामले में मेडिकल परीक्षा स्थगित करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी और तय डेट 13 सितंबर 2020 नीट एग्जाम के होने पर मुहर लग गई। 

PunjabKesari

बता दें कि जेईई मेन की तरह नीट की परीक्षा भी कोरोना काल में करवाने का फैसला लिया गया है। इस परीक्षा के लिए देशभर से 15,97,433 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस स्थिति में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उम्मीदवारों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नई गाइडलाइंस जारी की हैं।

ये है नई गाइडलाइंस 
स्वास्थ्य के लिए एजेंसी ने 10 लाख मास्‍क और 6 हजार लीटर से अधिक सेनिटाइजर तैयार कर लिया है।

PunjabKesari

1. सभी कैंडिडेट्स को मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी है।
2.  पारंपरिक कपड़े पहन कर सेंटर पर जाने की अनुमति है।
3. अगर कैंडिडेट्स हल्के कपड़े पहन कर आते हैं तो बेहतर होगा।
4. पुरुष और महिला कैंडिडेट्स के लिए लंबी बांह के कपड़े पहनने की अनुमति नहीं होगी।
5. महिला और पुरुष दोनों कैंडिडेट्स फुटवियर, स्लिपर और सैंडल पहन कर आ सकते हैं लेकिन जूते पहनने की अनुमति नहीं होगी।
6. गहने या इसी तरह के दूसरे पहनी जाने वाली चीजें पहनने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा केंद्र ये चीजें लेकर जाने की नहीं है अनुमति
--ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी तरह का पेपर, स्टेशनरी, प्रिंटेड या हाथ से लिखा हुआ मैटीरियल, लूज़ या पैक्ड खाने की चीजें, मोबाइल फोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर 

---डॉक्युपेन, स्लाइड रूल्स, लॉग टेबल्स, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच सहित किसी भी तरह की वॉच पहनना, कैलकुलेटर, कोई मटैलिक आइटम या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की अनुमति नहीं होगी।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!